पाकिस्तान एयरलाइंस के एक वीडियो ने कराई फजीहत, हाथापाई करती दिखीं दो एयर होस्टेस

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PIA Viral Video: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस सुर्खियों में है. नीलामी की चौतरफा चर्चा है. इस बीच एक वीडियो क्लिप भी फजीहत करा रही है. यह दो एयर होस्टेस की हाथापाई से जुड़ा है. दोनों अपने देश में नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर देश का झंडा बुलंद कर रही हैं!

जेद्दा एयरपोर्ट की है क्लिप PIA Viral Video

क्लिप जेद्दा (सऊदी अरब) एयरपोर्ट की है, जिसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की दो एयर होस्टेस भिड़ी हुई हैं जबकि उन्हें शांत कराने की नाकाम कोशिश करते पीआईए अधिकारी देखे जा सकते हैं. क्लिप वायरल हुई तो पीआईए को एक्शन में आना पड़ा. हम न्यूज के अनुसार, ये घटना 23 दिसंबर को जेद्दा एयरपोर्ट के इंटरनेशनल डिपार्चर लाउंज की है, जब पीआईए की फ्लाइट मुल्तान जाने वाली थी. सूत्रों के मुताबिक, झगड़ा तीखी बहस से शुरू हुआ लेकिन जल्द ही मारपीट में बदल गया.

दोनों एक दूसरे पर निजी हमले कर रही थीं

इस दौरान मौके पर मौजूद पीआईए के एक ऑफिसर ने बीच-बचाव की भी कोशिश की, लेकिन खड़ी एयर होस्टेस को बैठी हुई अपनी सहयोगी पर हाथ उठाते हुए साफ देखा जा सकता है. साथ में वो गुस्से में “तूने ऐसे कहा कैसे” कहती भी सुनी जा सकती है. क्लिप मात्र 12 सेकंड की है. दरअसल, दोनों के बीच शांति स्थापित कराने का प्रयास कर रहे अफसर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स की ओर देख कर कह देते हैं कि वीडियो रिकॉर्ड मत करो. बाद में वहां मौजूद कर्मचारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि दोनों एक दूसरे पर निजी हमले कर रही थीं.

दोनों कर्मचारियों को जांच तक सस्पेंड कर दिया

उनके तुरंत दखल के बावजूद, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया, जिससे लोगों का ध्यान गया और वर्कप्लेस डिसिप्लिन पर सवाल उठने लगे. इसके बाद एयरलाइंस ने प्रोफेशनल व्यवहार के अपने वादे को दोहराते हुए, दोनों कर्मचारियों को जांच तक सस्पेंड कर दिया. पीआईए के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की और कहा कि एयरलाइंस अनुशासन और प्रोफेशनल व्यवहार के मामलों को बहुत गंभीरता से लेती है. प्रवक्ता ने आगे कहा, “दोनों एयर होस्टेस को सस्पेंड कर दिया गया है, और जांच शुरू कर दी गई है. कंपनी के नियमों के मुताबिक जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.”

ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे

इस घटना ने वर्कप्लेस के व्यवहार और एयरलाइन स्टाफ के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बातचीत शुरू कर दी है. इस बीच पीआईए ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और कर्मचारियों के गलत व्यवहार के प्रति अपनी जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी को दोहराया है.

ये भी पढ़ें- सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचा शरणदीप सिंह क्यों नहीं आना चाहता पंजाब! सामने आई इसकी मुख्य वजह!

Latest News

भारत के 80 ड्रोनों ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद, इशाक डार ने कबूला ऑपरेशन सिंदूर से हुए भारी नुकसान

Pakistan : पाकिस्‍तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है...

More Articles Like This