Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, मुकेश अंबानी को पछाड़ा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gautam Adani Networth: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के झटकों से पूरी तरह उबरते हुए एक बार फिर से देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए. गुरुवार को जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्‍ट में 11.6 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी एंड फैमिली मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर टॉप पर आ गये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले साल हर पांच दिन में एक व्यक्ति अरबपति बना है. हुरुन की रिपोर्ट में 31 जुलाई 2024 तक की वैल्थ कैलकुलेटशन पर आधारित है. इस लिस्‍ट में पहली बार शाहरुख खान ने अपनी जगह बनाई है.

चीन में घट रहे और भारत में बढ़ रहे अरबपति

हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनाइड ने कहा कि भारत एशिया के वैल्थ क्रिएशन इंजन के तौर पर उभर रहा है. जहां चीन में अरबपतियों की संख्या 25 प्रतिशत घट गई, वहीं भारत में 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो रिकॉर्ड 334 अरबपतियों तक पहुंच गई.

ये हैं भारत के टॉप 10 अमीर

  • गौतम अडानी एंड फैमिली 11,61,800 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहले स्‍थान पर हैं.
  • मुकेश अंबानी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में दूसरा स्‍थान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 10,14,700 करोड़ रुपये है.
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर एंड फैमिली इस साल तीसरे नंबर पर रहे हैं. उनकी संपत्ति 3,14,000 करोड़ रुपये है.
  • वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस एस पुनावाला एंड फैमिली रिस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 2,89,800 करोड़ रुपये है.
  • भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप शांघवी पांचवें स्थान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 2,49,900 करोड़ रुपये है.
  • 2,35,200 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला एंड फैमिली छठे स्थान पर हैं.
  • नेटवर्थ 1,92,700 करोड़ रुपये के साथ हिंदुजा ग्रुप के गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली सातवें स्थान पर हैं.
  • ऐवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकृष्ण दमानी एंड फैमिली आठवें स्थान पर हैं. इनकी नेटवर्थ 1,90,900 करोड़ रुपये है.
  • 1,90,700 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ विप्रो के अजीम प्रेमजी एंड फैमिली नौवें स्थान पर हैं.
  • 1,62,800 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ बजाज ऑटो के नीरज बजाज एंड फैमिली दसवें स्थान पर हैं.

शाहरुख खान ने लिस्ट में किया डेब्यू

पहली बार भारतीय फिल्म स्टार शाहरुख खान ने हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में जगह बनाई है. खासतौर पर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में उनकी हिस्सेदारी के बढ़ते मूल्य के वजह से ऐसा हुआ है. मनोरंजन उद्योग के हुरुन इंडिया रिच लिस्टर्स ने केवल एक वर्ष में 40,500 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें 7 नए प्रवेशकर्ता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- गुजरात: अचानक रिहायशी इलाके में आ पहुंचा 8 फीट लंबा अजगर, दहशत में आए लोग

 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This