अप्रैल में GIFT Nifty ने 100.93 बिलियन डॉलर का सर्वकालिक उच्चतम मासिक कारोबार किया दर्ज

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) ने इस साल अप्रैल महीने में 100.93 बिलियन डॉलर का सर्वकालिक उच्चतम मासिक कारोबार हासिल कर एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है. शुक्रवार को की गई घोषणा के मुताबिक, गिफ्ट निफ्टी की यह उपलब्धि सितंबर 2024 में स्थापित 100.7 बिलियन डॉलर के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार करती है. एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि यह मील का पत्थर भारत की विकास कहानी के लिए एक बेंचमार्क के रूप में गिफ्ट निफ्टी में बढ़ती वैश्विक रुचि और विश्वास को दर्शाता है.
एनएसई आईएक्स ने अपने बयान में कहा, हमें गिफ्ट निफ्टी की सफलता को देखकर खुशी हुई है और हम सभी प्रतिभागियों के प्रति उनके समर्थन और गिफ्ट निफ्टी को एक सक्सेसफुल कॉन्ट्रैक्ट बनाने के लिए अपना आभार व्यक्त करते हैं. एनएसई आईएक्स एक अंतर्राष्ट्रीय मल्टी एसेट एक्सचेंज है, जिसे 5 जून, 2017 को गिफ्ट सिटी में स्थापित किया गया था. एनएसई आईएक्स को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) से मान्यता प्राप्त है.
एनएसई आईएक्स के पास 99% से अधिक की प्रमुख बाजार हिस्सेदारी है, जो गिफ्ट IFSC में एक बड़े नेतृत्व को उजागर करता है. फुल-स्केल ऑपरेशन के पहले दिन से गिफ्ट निफ्टी ने अप्रैल 2025 तक 1.83 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के कुल संचयी कारोबार के साथ 41.18 मिलियन से अधिक कॉन्ट्रैक्ट की संचयी मात्रा रिकॉर्ड की है. एनएसई आईएक्स इंडियन सिंगल स्टॉक डेरिवेटिव, इंडेक्स डेरिवेटिव, करेंसी डेरिवेटिव, डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स और ग्लोबल स्टॉक सहित प्रोडक्ट का एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो ऑफर करता है.
इस बीच, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, NSE-listed कंपनियों का बाजार पूंजीकरण वित्त वर्ष 2025 में 31 मार्च तक 410.87 लाख करोड़ रुपए (4.81 ट्रिलियन डॉलर) तक पहुंच गया, जो FY24 में 384.2 लाख करोड़ रुपए (4.61 ट्रिलियन डॉलर) था, जो सालाना आधार पर 6.94% की वृद्धि को दर्शाता है. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च, 2025 तक एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों की कुल संख्या 2,720 थी। 28 मार्च तक कुल यूनिक रजिस्टर्ड इंवेस्टर्स 11.3 करोड़ तक पहुंच गए, जबकि 27 मार्च तक कुल यूनिक अकाउंट 21.94 करोड़ थे. FY25 में 28 मार्च तक नए इंवेस्टर रजिस्ट्रेशन 2.09 करोड़ थे.
–आईएएनएस
Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This