Gold Price in Venezuela: पिछले वर्ष सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला था, जो इस साल भी जारी है. इसी वजह से भारत में सोना 1.40 लाख रुपये और चांदी 2.62 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश भी है, जहां सोना और चांदी कुछ हजार रुपये में ही मिल रहे हैं? यह देश है आर्थिक संकट से जूझ रहा वेनेजुएला. आइए जानते हैं वहां सोने और चांदी की मौजूदा कीमतें क्या हैं.
Venezuela में Gold का रेट कितना ?
पहले बात करते हैं सोने की. लाइव प्राइस ऑफ गोल्ड के मुताबिक, वेनेजुएला में 24 कैरेट सोने का भाव 638.75 बोलिवर प्रति ग्राम है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 174.76 रुपये के बराबर होता है. वहीं 10 ग्राम सोने की कीमत वहां 6,387.5 बोलिवर यानी करीब 1,747.63 रुपये है. इसके मुकाबले भारत में इस समय 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,40,482 रुपये तक पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक, वेनेजुएला की मुद्रा बेहद कमजोर हो चुकी है. वहां 1 भारतीय रुपया लगभग 3.65 बोलिवर के बराबर है, जिसका सीधा असर वहां की कीमतों पर पड़ रहा है.
चांदी का रेट कितना?
वहीं, चांदी (Silver) का रेट वेनेजुएला में प्रति किलो 11,909.50 बोलिवर है. 11,909.50 बोलिवर भारतीय करेंसी में 3,258.45 रुपये बनेंगे. इसके मुकाबले भारत में चांदी का रेट प्रति किलो 2,62,742 रुपये है.
जमीन-आसमान का अंतर
ऊपर दी गई कीमतों से साफ है कि भारत और वेनेजुएला में सोने-चांदी के भाव में जमीन-आसमान का फर्क है. लेकिन सवाल उठता है कि वहां ये कीमती धातुएं इतनी सस्ती क्यों हैं? असल में वेनेजुएला में सोने-चांदी की कम कीमत किसी आर्थिक मजबूती या अधिक उपलब्धता की वजह से नहीं है.
इसकी सबसे बड़ी वजह वेनेजुएला की मुद्रा बोलिवर का भारी अवमूल्यन है. देश कई वर्षों से महंगाई, आर्थिक कुप्रबंधन और गंभीर मुद्रा संकट का सामना कर रहा है, जिसका सीधा असर सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ा है.
यह भी पढ़े: ‘कलयुगी’ बेटा बना जल्लाद: मां की गर्दन काटी, खून से सनी तलवार लेकर सड़कों पर निकला

