इस हफ्ते सोने–चांदी के दामों में भारी गिरावट: ₹8,300 तक घटे दाम, जानें वजह

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सोना और चांदी की कीमतों में इस सप्ताह तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिसमें दरें लगभग ₹8,300 तक लुढ़क गई हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर प्रति 10 ग्राम ₹1,23,146 रह गई है, जबकि पिछले सप्ताह इसी दिन यह ₹1,24,794 थी.

यानी 24 कैरेट सोने में ₹1,648 की कमी आई है. 22 कैरेट सोना भी सस्ता हुआ है और इसकी कीमत घटकर ₹1,12,802 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है, जो पहले ₹1,14,311 थी. इसी तरह, 18 कैरेट सोने का दाम भी गिरकर ₹93,596 से घटकर ₹92,360 प्रति 10 ग्राम हो गया है.

समीक्षा अवधि के दौरान चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट

समीक्षा अवधि के दौरान चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. चांदी का दाम ₹8,238 घटकर अब ₹1,51,129 प्रति किलो हो गया है, जबकि इससे पहले यह ₹1,59,367 प्रति किलो था. सोने और चांदी दोनों की कीमतों में इस गिरावट के पीछे कई वैश्विक कारण जिम्मेदार हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव में कमी आने से सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) के रूप में कीमती धातुओं की मांग कमजोर हुई है.

इसके साथ ही, अमेरिकी सरकार द्वारा चुनिंदा वस्तुओं पर टैरिफ में राहत देने से भी कीमतों पर दबाव बढ़ा है. इसके अलावा, दिसंबर में अमेरिका द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने से भी सोने पर दबाव देखा जा रहा है, क्योंकि उच्च ब्याज दरें आमतौर पर सोने की मांग को प्रभावित करती हैं.

सोने के दाम वैश्विक बाजार के मुकाबले कम गिरे

जानकारों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर प्रदर्शन के कारण घरेलू बाजार में सोने के दाम वैश्विक बाजार के मुकाबले कम गिरे हैं. अमेरिका में नॉन-फार्म पेरोल डेटा के उम्मीद से अधिक मजबूत आने के कारण ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हुई है. ऐसे में मिलेजुले संकेतों के कारण सोने पर दबाव देखने को मिल सकता है. सोना 1.20 लाख रुपए से 1.24 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में रह सकता है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कॉमैक्स पर सोने और चांदी दोनों के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत घटकर अब 4,080 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है, जबकि चांदी की कीमत कम होकर लगभग 50 डॉलर प्रति औंस रह गई है. यह वैश्विक स्तर पर कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतकों के दबाव का परिणाम माना जा रहा है.

Latest News

24 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

24 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This