Gold Silver Price: रक्षाबंधन से पहले चमका सोने-चांदी का भाव, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड सिल्वर

Must Read

Gold Silver Price Today, Sona Chandi Ke Bhav: रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार में मिठाई कपड़े से लेकर सोने-चांदी की डिमांड बढ़ गई है. डिमांड के चलते महंगाई आसमान छू रही है. लोग कपड़े से लेकर सोने-चांदी तक की जमकर खरीददारी कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी बहन को तोहफा देने के लिए सोने-चांदी की खरीददारी करने वाले हैं, तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. बता दें कि आज सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीत में बंपर उछाल देखने को मिला है. आइए Bankbazaar.com के अनुसार जानते हैं सर्राफा बाजार में बिकने वाले सोने-चांदी की कीमत…

सोने के भाव में वृद्धि (Delhi Gold Price)
Bankbazaar.com के मुताबिक राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में भारी उछाल देखने को मिला है. यानी जो 22 कैरेट सोना कल मंगलवार 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिका, वो आज बुधवार को 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से बिकेगा. वहीं जो वहीं अगर बात की जाए 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 58,280 प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 58,490 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा.

चांदी भी चमकी (Delhi Silver Price)
Bankbazaar.com के मुताबिक अगर बात की जाए देश की राजधानी दिल्ली में बिकने वाले चांदी की कीमत की तो चांदी कीमत में भी आज वृद्धि देखने को मिली है. बता दें कि जो चांदी कल मंगलवार को 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकी, वो आज 80,200 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकेगी.

UP में सोने का भाव (UP Gold Price)
Bankbazaar.com के मुताबिक यदि बात की जाए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सर्राफा बाजार में बिकने वाले सोने के कीमत की तो यहां भी आज सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जो सोना कल यानी मंगलवार को 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिका, वो आज बुधवार को 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से बिकेगा. वहीं जो वहीं अगर बात की जाए 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 58,280 प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 58,490 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा.

MP में सोने का भाव (MP Gold Price)
Bankbazaar.com के मुताबिक अगर बात की जाए मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोने की कीमत की तो यहां जो 22 कैरेट सोना कल यानी मंगलवार को 55,430 रुपये प्रति 10 ग्राम से बिका, वो आज 55,630 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा. वहीं अगर बात की जाए 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 58,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिक रहा था, वो आज 58410 प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा.

ये भी पढ़ेंः Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन कब है? आज या कल; जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Latest News

Assam Board Result 2024: असम बोर्ड कभी भी जारी कर सकता है 12वीं का रिजल्ट, यहां चेक कर सकेंगे नतीजे

assam board 12th result 2024, assam board hs result 2024, ahsec 12th result, assam board result 2024, assam board 12th result, assam board result, ahsec,assam,gov,in, assam board inter result, assam board result 2024 class 12, assam board result 2024 date, असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024

More Articles Like This