सरकार ने SEZ, EOU के लिए RODTEP योजना के तहत निर्यात लाभ किया बहाल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
सरकार ने सोमवार को कहा कि विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) और निर्यात उन्मुख इकाइयों (ईओयू) में बनी वस्तुओं के निर्यात के लिए आरओडीटीईपी योजना (RoDTEP Scheme) के तहत लाभ इस साल एक जून से बहाल कर दिए गए हैं. निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (RODTEP) के तहत, इनपुट उत्पादों पर लगाए गए विभिन्न केंद्रीय और राज्य शुल्क, कर और अन्य शुल्क निर्यातकों को वापस कर दिए जाते हैं.
इस समय RODTEP दरें 0.3-4.3% की सीमा में हैं. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘एए (अग्रिम प्राधिकरण), एसईजेड और EOU में बने उत्पादों के निर्यात के लिए RODTEP योजना के तहत समर्थन एक जून, 2025 से प्रभावी रूप से बहाल किया जाता है.’’ इस फैसले का स्वागत करते हुए भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ ने कहा कि यह सकारात्मक कदम भारतीय निर्यातकों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद करेगा.
फियो के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि अग्रिम प्राधिकरण, ईओयू और एसईजेड इकाइयों तक आरओडीटीईपी लाभ का विस्तार भारत के निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सरकार की मान्यता को दर्शाता है.
Latest News

बांग्लादेश में भड़की हिंसा: आपस में भिड़े हसीना और युनूस के समर्थक, 4 लोगों की मौत

Bangladesh: शेख हसीना के तख्‍ता पलट के बाद से ही बांग्लादेश की राजनीति में उथल पुथल मची हुई है....

More Articles Like This