GST Cut on Tata Cars: जीएसटी छूट और नवरात्रि का डबल-डोज! टाटा मोटर्स ने पहले दिन ही की 10,000 कारों की डिलीवरी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tata Motors Navaratri Sale: नवरात्रि 2025 की शुरुआत ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रही है. GST सुधार के नए रूझानों के बीच, Tata Motors को पहले ही दिन ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. जहां एक ओर Maruti Suzuki ने एक दिन में 35 वर्षों की सबसे बड़ी बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया, वहीं Tata Motors के लिए भी यह नवरात्रि सेल रिकॉर्ड ब्रेकिंग साबित हो रही है. कंपनी के शोरूम्स पर पहले ही दिन भारी भीड़ उमड़ी और बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक सभी स्तरों पर गति और उत्साह देखने को मिला.

क्या कहते हैं फर्स्ट डे के आंकड़े

GST छूट के बाद कारों की कीमतों में भारी कटौती की गई है, जिसका सीधा असर कारों की बिक्री और बुकिंग पर देखने को मिल रहा है. अपने बयान में टाटा मोटर्स ने बताया कि जीएसटी छूट के बाद पहले दिन ही कंपनी को नई कारों के लिए 25,000 से ज्यादा एंक्वायरी (कारों के बारे में पूछताछ) मिली है. इसके अलावा कंपनी ने एक दिन में 10,000 कारों की डिलीवरी की है.

Tata के कारों पर 2.00 लाख तक की बचत

Tata मोटर्स ने हाल ही में हुए जीएसटी छूट के अलावा अपने कारों पर एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दे रही है. जिसे मिलाकर ग्राहक पूरे 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. कारों की कीमत में कटौती की बात करें तो टाटा ने अपनी सबसे सस्ती कार टिएगो की कीमत में अधिकतम 75,000 रुपये तक की कटौती की है. अब इसकी शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये हो गई है. वहीं Nexon पर कंपनी ने सबसे ज्यादा 1.55 लाख रुपये की कटौती की है.

अब ये 7.31 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती है. इसके साथ 45,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दिया जा रहा है. जिसे मिलाकर ग्राहक इस एसयूवी की खरीद पर पूरे 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं हैरियर और सफारी के दाम में क्रमश: 1.44 लाख और 1.48 लाख रुपये की कटौती की गई है. इनकी कीमत अब क्रमश: 13.99 लाख और 14.66 लाख रुपये से शुरु होती है.

Latest News

देशभर में ‘Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyan’ के तहत 2.83 लाख से ज्यादा हेल्थ कैंप आयोजित, जानिए कितने लोगों ने लिया लाभ?

देश में महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के लिए शुरू किए गए ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार...

More Articles Like This

Exit mobile version