GST कटौती के बाद कार और इलेक्ट्रॉनिक्स की बुकिंग में रिकॉर्ड वृद्धि

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई वस्तु एवं सेवा कर (GST) में हाल ही में की गई कटौती का असर बाज़ार में तुरंत देखने को मिला है. सोमवार को जैसे ही नई दरें लागू हुईं, उपभोक्ताओं ने खरीदारी में तेजी दिखाई। ऑटो डीलरशिप्स पर भीड़ उमड़ पड़ी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में आई कमी के चलते ग्राहक बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं.

विशेष रूप से छोटी कारों की बिक्री में सबसे अधिक उछाल देखा गया है, क्योंकि नई GST दरों में इन वाहनों पर सबसे ज्यादा कटौती की गई है. GST प्रणाली, जो पहली बार जुलाई 2017 में लागू की गई थी, उसमें यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पहले “दिवाली का तोहफा” और अब “बचत उत्सव” की संज्ञा दी है्

ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बुकिंग

मारुति सुजुकी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पहले ही दिन 25,000 कारों की डिलीवरी हुई, और जल्द ही यह संख्या 30,000 तक पहुंचने की उम्मीद है. छोटी कारों की बुकिंग में लगभग 50% की वृद्धि दर्ज की गई. हुंडई मोटर इंडिया ने भी पहले दिन 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले पांच साल का उनका सर्वोच्च रिकॉर्ड है.

ऑनलाइन सेल में तेजी

फ्लिपकार्ट और अमेजन ने जीएसटी कटौती के साथ अपने त्योहारी सेल की शुरुआत की। फैशन ब्रांडों में 15–20% की ग्रोथ देखी गई. कपड़ा ब्रांड लिबास के फाउंडर सिद्धांत केशवानी के अनुसार, संशोधित जीएसटी दरें आम फैशन के लिए बहुत फायदेमंद हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स ने सामान्य बिक्री दर्ज की, लेकिन पूछताछ में बढ़ोतरी हुई.

टीवी और एयर-कंडीशनर जैसे सेक्शन में बिक्री स्टाफ बढ़ा दिया गया है। कंपनियां आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में कम से कम 20% वृद्धि की उम्मीद कर रही हैं. कपड़ों की मांग भी बढ़ी है. डीमार्ट, पैंटालून और रिलायंस स्मार्ट बाजार जैसे स्टोर्स ने नई जीएसटी दरों के अनुसार सिस्टम और प्राइस अपडेट पर ध्यान केंद्रित किया. स्टार्टअप स्निच ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर में 40% वृद्धि दर्ज की.

Latest News

PM Modi: इंदौर के दिव्यांग खिलाड़ियों से PM मोदी करेंगे संवाद, सांसद खेल महोत्सव होगा शुरू

PM Modi: खेल संस्कृति को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए देशभर में सांसद खेल महोत्सव के आयोजन किए...

More Articles Like This

Exit mobile version