दूध और डेयरी उत्पादों पर GST में कटौती से आम आदमी को राहत, लोगों ने जताई खुशी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

GST 2.0 Dairy Products Zero Tax: जीएसटी 2.0 के लागू होने के पहले ही दिन दिल्ली में दूध और डेयरी उत्पादों पर जीएसटी दरों में भारी कटौती का असर दिखने लगा है. सरकार ने पनीर, छेना, अल्ट्रा-हीट ट्रीटमेंट (यूएचटी) दूध और अन्य डेयरी आइटम्स पर टैक्स को शून्य कर दिया है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है.

स्थानीय निवासियों ने जीएसटी 2.0 को आम आदमी के लिए ऐतिहासिक कदम बताया. यह कदम न केवल देश की आर्थिक वृद्धि को गति देगा, बल्कि एससीओ (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन) जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत की स्थिति को भी मजबूत करेगा.

स्थानीय लोगों ने जाहिर की खुशी

एक स्थानीय निवासी ने कहा, आज कीमतें कम हुई हैं और मुझे लगता है कि इसमें और भी राहत मिलनी चाहिए, क्योंकि महंगाई बढ़ती ही जा रही है और ऐसे में हर कोई चाहता है कि सरकार इस पर फैसला ले. मेरा मानना है कि डेयरी उत्पादों में कमी अच्छी है और इससे ज्यादा फर्क पड़ेगा.

एक अन्य निवासी ने कहा, केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए एक अच्छा कदम लिया है. जीएसटी की नई दरों से आम लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही, व्हीकल और डेली प्रोडक्टस पर जीएसटी दरें कम होने से जनता को फायदा होगा.

टैक्स सिस्टम में आज एक ऐतिहासिक बदलाव लागू

बता दें कि भारत के टैक्स सिस्टम में आज एक ऐतिहासिक बदलाव लागू हो गया है. नया गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी 2.0) पूरे देश में प्रभावी हो चुका है, जो टैक्स ढांचे को सरल बनाने और आम नागरिकों को राहत प्रदान करने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है.

इस बदलाव के तहत पनीर, दूध, ब्रेड, स्टेशनरी, जीवन रक्षक दवाएं और शैक्षिक सेवाओं समेत कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दर शून्य कर दी गई है. ये फैसले तत्काल प्रभाव से आज से लागू होंगे, जिससे खुदरा कीमतों में कमी आएगी.

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी सकारात्मक संकेत

नई जीएसटी दर के अनुसार पनीर और छेना (प्री-पैकेज्ड), दूध, रोटी, चपाती, पराठा, जीवन रक्षक दवाएं (33 प्रकार), स्वास्थ्य/जीवन बीमा और शैक्षिक सेवाएं (ट्यूशन, कोचिंग) पर अब जीरो टैक्स होगा. पहले इन सामानों पर 5 से 18% तक टैक्स लगता था.

इस बदलाव से न केवल आम आदमी को राहत मिलेगी, बल्कि यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी सकारात्मक संकेत प्रदान करेगा, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की व्यापारिक ताकत को और मजबूत करेगा.

यह भी पढ़े: आज से नई जीएसटी दरें लागू, खाने-पीने की चीजों समेत वाहन और टीवी-फ्रिज भी हुआ सस्ता

Latest News

फिलिस्तीन को देश की मान्यता देने पर भड़के इज़राइली PM नेतन्याहू,बोले-दे डाली यह बड़ी चेतावनी..!

Tel Aviv: ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है. इस पर इज़राइल...

More Articles Like This

Exit mobile version