Fatehpur Crime: पति को पत्नी के अवैध संबंधों का था शक, पहले की हत्या और फिर जलाया, पुलिस मुठभेड़ में खुला राज

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fatehpur Crime: यूपी की फतेहपुर पुलिस ने बीते दिनों थाना औंग क्षेत्र के ग्राम रानीपुर स्थित बंद पड़ी चमड़ा फैक्ट्री में मिली जली हुई महिला लाश की गुत्थी सुलझा ली है. जांच में यह सामने आया है कि अवैध संबंधों के शक में महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी.

15 सितंबर को बंद पड़ी फैक्ट्री में मिली थी महिला की जली लाश

मालूम हो कि 15 सितंबर को थाना औंग क्षेत्र के ग्राम रानीपुर स्थित बंद पड़ी चमड़ा फैक्ट्री में एक महिला की जली हुई लाश मिली थी. शवों को कब्जे में लेकर इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट हुई थी. पुलिस को महिला के पति पर संदेह था और वह उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी.

रुकने का इशारा करने पर पुलिस पर की फायरिंग

इसी क्रम में सोमवार की देर रात पुलिस की संयुक्त टीम (एसओजी, इंटेलिजेंस विंग व थाना औंग पुलिस) ने रानीपुर पुल के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए. पास आने पर जैसे की पुलिस ने रुकने का इशारा किया. युवकों ने पुलिस पर फायर कर दिया.

मुठभेड़ में मुख्य आरोपी को लगी गोली

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. गोली लगने से मुख्य आरोपी दीपू पासी घायल हो गया. पुलिस ने दीपू और उसके साथ सनी यादव पकड़ लिया. पुलिस घायल को तत्काल अस्पताल ले गई.

पहले पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर पेट्रोल छिड़क लगाई आग

आरोपी से पुलिस की पूछताछ में मृतक महिला की पहचान रेशमा (पत्नी दीपू पासी, निवासी गंगागंज, थाना महराजपुर, कानपुर नगर) के रूप में हुई. पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि दीपू को शक था कि उसकी पत्नी के एक से अधिक प्रेम संबंध हैं. इसी से आहट होकर उसने अपने मित्र सनी यादव के साथ मिलकर रेशमा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव पर पेट्रोल डालकर फैक्ट्री में जला दिया.

आरोपी ने दर्ज कराई थी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 550 रुपया नगद बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि, पुलिस को गुमराह करने के लिए दीपू ने हत्या के दिन ही थाना महराजपुर में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृतका की पहचान मायके पक्ष द्वारा लगाए गए पम्पलेट व घटनास्थल से मिले सामान से हुई थी. फतेहपुर के थाना औंग में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

प्रभारी, इंटेलिजेंस विंग विनोद मिश्रा ने बताया

इस संबंध में प्रभारी, इंटेलिजेंस विंग विनोद मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक दीपू पासी को पता लग गया था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध हैं. इसी कारण उसने अपने मित्र सनी यादव के साथ मिलकर पत्नी को सुनसान पड़ी चमड़ा फैक्ट्री में ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बाद में पहचान छुपाने के लिए शव पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. दोनों अभियुक्तों को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है.

(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

Latest News

चार्ली किर्क की पत्नी एरिका ने हत्यारे को किया माफ, कहा- मेरे पति युवाओं को…

America Charlie Kirk Murder : हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी और राइटविंग एक्टिविस्ट...

More Articles Like This

Exit mobile version