जीएसटी में किए गए सुधारों के चलते कई उत्पादों की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली है, जिससे मध्यम वर्ग के लिए इन्हें खरीदना पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान हो गया है. समाचार एजेंसी IANS से बातचीत के दौरान बस्ती के एक स्थानीय निवासी ने बताया, GST दरों में कमी आने के बाद कई वस्तुएं उम्मीद से ज्यादा सस्ती हो गई हैं. उन्होंने कहा, जब से GST दरों में कटौती की घोषणा हुई थी, लोग इसके लागू होने का इंतजार कर रहे थे. अब त्योहारों का मौसम जैसे दीवाली और धनतेरस शुरू हो गया है, जिससे बाजारों में भीड़ बढ़ गई है और खरीदारी का माहौल बन गया है.
GST के कारण कीमतों में 10% से ज्यादा की आई गिरावट
वहीं, एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि GST के कारण कीमतों में 10% से ज्यादा की गिरावट आई है और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के दामों में कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा, त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनियां भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स निकाल रही हैं. बीते हफ्ते फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा था कि भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग ने 22 सितंबर से 30 सितंबर तक नवरात्रि की अवधि के दौरान अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री वृद्धि दर्ज की, जिसमें सालाना आधार पर 34% की वृद्धि दर्ज की गई है.
जीएसटी सुधारों के कारण यात्री वाहनों की बिक्री में दर्ज की गई वृद्धि
जीएसटी सुधारों के कारण यात्री वाहनों की बिक्री में 34.8% और दोपहिया वाहनों की बिक्री में 36% की वृद्धि दर्ज की गई है. सितंबर में कुल बिक्री वृद्धि 5.22% बढ़कर 18,27,337 यूनिट रही, जबकि पिछले वर्ष सितंबर में बिक्री 17,36,760 यूनिट रही. 21 सितंबर तक बिक्री में धीमी गति दर्ज की गई, जिसके बाद की अवधि में बिक्री में उछाल दर्ज किया गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑटो डीलरशिप्स पर दोपहिया वाहनों, यात्री गाड़ियों और वाणिज्यिक फ्लीट्स के लिए पूछताछ और बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, यदि लॉजिस्टिक्स और परिवहन प्रणाली सुचारू रूप से संचालित होती है, तो यह भारत का अब तक का सबसे मजबूत त्योहारी खुदरा सीजन बन सकता है. सप्लाई चेन वर्तमान में देश की त्योहारी मांग को पूरा करने में सक्षम नजर आ रही है.
यह भी पढ़े: जैसलमेर बस अग्निकांडः अब तक 20 लोगों की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान