Hyundai की नई ‘Edge Brain’ AI Chip से रोबोट होंगे ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हुंडई मोटर ग्रुप ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसने अपनी नई ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया है. यह चिप रोबोटों को बिना किसी बाहरी इंटरनेट या नेटवर्क के खुद काम करने में सक्षम बनाती है, जिससे उनकी कार्यक्षमता और सुरक्षा दोनों बढ़ती है. योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस चिप को “एज ब्रेन” नाम दिया गया है, जिसे गुरुवार को लास वेगास में आयोजित CES 2026 में पेश किया गया था.

कम बिजली में ज्यादा ताकत

यह चिप हुंडई के रोबोटिक्स लैब और दक्षिण कोरिया की एआई चिप बनाने वाली कंपनी डीपएक्स के बीच तीन साल की साझेदारी का परिणाम है. यह चिप बहुत कम (पांच वॉट से भी कम) बिजली खर्च करती है. इसके बावजूद यह रोबोटों को तुरंत आसपास की चीजें समझने और अपने फैसले खुद लेने की क्षमता देती है. इसके लिए किसी क्लाउड या इंटरनेट नेटवर्क से जुड़ने की जरूरत नहीं होती. हुंडई मोटर के अनुसार, इस नई तकनीक को उसकी रोबोटिक्स लैब की कई परियोजनाओं में पहले ही लागू किया जा चुका है.

Hyundai की AI चिप से सुरक्षा और रोबोटिक्स में होगा बड़ा बदलाव

इनमें “फेसी” नाम की फेस रिकग्निशन सिस्टम और एक डिलीवरी रोबोट शामिल है, जो फिलहाल ट्रायल स्टेज में है. आगे चलकर इस चिप का इस्तेमाल एआई आधारित सुरक्षा समाधान और अगली पीढ़ी के मोबाइल रोबोटों में भी किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य इसे हवाई अड्डों और अस्पतालों जैसे स्थानों पर पायलट प्रोजेक्ट के जरिए लागू करना है. इसी बीच, हुंडई मोटर ग्रुप के प्रमुख यूइसुन चुंग ने CES 2026 के दौरान एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग से मुलाकात की.

Hyundai और Nvidia की बैठक

इस बैठक से संकेत मिल रहे हैं कि भविष्य में दोनों कंपनियां ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक पर मिलकर काम कर सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भी अक्टूबर में सोल में उनकी एक बैठक हुई थी, जिसमें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली जे-योंग भी शामिल थे. यह मुलाकात उस समय हुई थी जब जेंसन हुआंग एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन में भाग लेने दक्षिण कोरिया पहुंचे थे.

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This

Exit mobile version