अक्टूबर में भारत में 5.7 मिलियन नए मोबाइल यूजर्स जुड़े, Jio की बढ़त जारी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत में अक्टूबर महीने के दौरान एक्टिव मोबाइल सब्सक्राइबर बेस में 5.7 मिलियन की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो पिछले पांच महीनों में सबसे बड़ी मासिक वृद्धि है. इस उछाल के साथ देश का कुल एक्टिव सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 1,094 मिलियन हो गया है. एनालिस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक लगभग 34 मिलियन नए मोबाइल यूजर्स जुड़े हैं, जो पिछले आठ वर्षों में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्शाता है.

Jio का रहा सबसे बड़ा हिस्सा

इस बढ़त में सबसे बड़ा हिस्सा Jio का रहा. कंपनी ने अक्टूबर में 3.9 मिलियन नए एक्टिव सब्सक्राइबर्स जोड़े और उसका कुल आंकड़ा 476 मिलियन तक पहुंच गया. दूसरी ओर, Bharti Airtel ने लगभग 2.8 मिलियन नए ग्राहक जोड़कर अपने कुल यूजर बेस को 392 मिलियन तक बढ़ा लिया. वहीं, Vodafone Idea को झटका लगा और कंपनी ने 0.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स गंवा दिए.

Jio ने लगातार 8वें महीने जोड़े ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर्स

Jefferies की रिपोर्ट के अनुसार, Jio ने लगातार 8वें महीने Airtel से ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. यह ट्रेंड कंपनी की मजबूत पकड़ और डेटा यूजर्स के बीच उसकी लोकप्रियता को दिखाता है.

मार्केट शेयर में बदलाव

ICICI Securities के आंकड़ों के अनुसार, Jio का एक्टिव सब्सक्राइबर मार्केट शेयर अक्टूबर में 14 बेसिस पॉइंट बढ़कर 43.5% हो गया। Airtel का हिस्सा भी 6 बेसिस पॉइंट बढ़कर 35.8% पर पहुंच गया. वहीं Vodafone Idea का मार्केट शेयर 12 बेसिस पॉइंट घटकर 15.6% पर आ गया.

यह भी पढ़े: Fitch ने भारत के GDP विकास दर अनुमान को FY26 के लिए बढ़ाकर 7.4% किया

More Articles Like This

Exit mobile version