भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर मार्केट 2030 तक 25 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान: Report

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत एक बहु-वर्षीय इंफ्रास्ट्रक्चर सुपर-साइकिल में प्रवेश कर रहा है. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स ने पिछले तीन वर्षों में निफ्टी 50 की तुलना में दोगुना रिटर्न दिया है. स्मॉलकेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विटी धीरे-धीरे डिफेंसिव से हाई-बीटा और हाई-अल्फा की ओर बढ़ रही है और 2030 तक मार्केट साइज लगभग 25 लाख करोड़ रुपए तक पहुँचने और दोगुना होने का अनुमान है.
एनालिस्ट का कहना है कि यह बढ़ोतरी पीएलआई स्कीम, वैश्विक सप्लाई चेन शिफ्ट और मैन्युफैक्चरिंग पहलों के साथ-साथ सरकारी खर्च और प्राइवेट कैपेक्स में सुधार के कारण संभव हो रही है. स्मॉलकेस का अनुमान है कि इंफ्रास्ट्रक्चर कैपेक्स का एक रुपए 2-3 रुपए का GDP प्रभाव लाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर एग्जीक्यूशन के लिए मार्केट में हाई बीटा बना रह सकता है; इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल्स, सीमेंट, पावर इक्विपमेंट और लॉजिस्टिक्स में अर्निंग्स विजिबिलिटी मजबूत बनी रहेगी.
इनविट्स की वृद्धि को अनुमानित कॉन्ट्रैक्ट-बेस्ड रेवेन्यू स्ट्रीम से समर्थन मिलेगा, जो 10-12% की प्री-टैक्स यील्ड और 7–9% की पोस्ट टैक्स रिटर्न देगा, यह पारंपरिक फिक्स्ड-इनकम इंस्ट्रूमेंट्स से अधिक है. रिपोर्ट में बताया गया है कि निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स ने पिछले एक वर्ष में 14.5%, तीन वर्षों में 82.8% और पांच वर्षों में 181.2% का रिटर्न दिया है. यह प्रदर्शन समान अवधि में निफ्टी 50 के क्रमशः 10.5%, 41.5% और 100.3 प्रतिशत से deutlich बेहतर है.
स्मॉलकेस के इन्वेस्टमेंट मैनेजर अभिषेक बनर्जी ने कहा, भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट में मार्केट की अनिश्चितता के समय में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन उनका 10.2% का ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव इक्विटी मार्केट के 15.4% से काफी कम है, जो तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन दर्ज करवाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इक्विटी से केवल 0.42 के कोरिलेशन के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म यूटिलिटीज की तरह ही काम करते हैं और लगातार महंगाई से लिंक्सड इनकम देते हैं, जिस पर आर्थिक उतार-चढ़ाव का अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिलता.
Latest News

दिल्ली बम धमाके में NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी उमर को पनाह देने वाला 7वां आरोपी गिरफ्तार

Delhi Bomb Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए भीषण कार बम धमाके...

More Articles Like This

Exit mobile version