भारतीय परिवारों की वित्तीय बचत में उछाल, RBI की Report में सामने आया सकारात्मक आर्थिक संकेत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 के मुताबिक, भारत की घरेलू वित्तीय बचत 2023-24 में सकल राष्ट्रीय व्यय योग्य आय (GNDI) का 5.1 प्रतिशत रही, जो पिछले वर्ष के 4.9 प्रतिशत से बेहतर है. यह सुधार अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन और मुद्रास्फीति के नियंत्रण में रहने के संकेत के बीच आया है. 2023-24 में सकल घरेलू बचत GNDI का 30.3 प्रतिशत रही, जो पिछले वर्षों की तुलना में स्थिर रही. इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा घाटे में कटौती और घरेलू व निजी कंपनियों की ओर से निवेश मांग में थोड़ी सुस्ती रही.

2024-25 में 6.5 प्रतिशत तक पहुंच सकती है बचत

एसबीआई के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइज़र सौम्यकांति घोष (Soumyakanti Ghosh) के अनुसार, 2024-25 में घरेलू वित्तीय बचत ₹22 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है, जो GNDI का 6.5 प्रतिशत हो सकती है. आरबीआई ने भरोसा जताया कि अगले 12 महीनों में खुदरा महंगाई 4 प्रतिशत के लक्ष्य के करीब बनी रहेगी. इससे मौद्रिक नीति में लचीलापन बना रहेगा और विकास को समर्थन मिलेगा. रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2025-26 में भी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी, जिसमें निजी खपत में वृद्धि, मजबूत बैंकिंग सेक्टर, आसान वित्तीय स्थितियां और सरकार के पूंजीगत निवेश का योगदान रहेगा.

बाहरी क्षेत्र: CAD नियंत्रण में, विदेशी निवेश में तेजी की उम्मीद

  • सेवाओं के व्यापार और प्रवासी भारतीयों के रेमिटेंस से चालू खाता घाटा (CAD) संतुलन में रहने की उम्मीद.
  • सरकार द्वारा बीमा क्षेत्र में FDI सीमा को 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करना, और भारतीय सरकारी बांड का वैश्विक सूचकांकों में शामिल होना, विदेशी निवेश को बढ़ावा देगा.

बैंकिंग सेक्टर मजबूत

आरबीआई ने बैंकिंग सेक्टर की मजबूती की सराहना की, लेकिन वैश्विक जोखिमों को देखते हुए सक्रिय जोखिम प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया। नेट इंटरेस्ट मार्जिन में गिरावट को लेकर भी बैंकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. आरबीआई की रिपोर्ट देश की आर्थिक स्थिरता और सुधार की दिशा में उत्साहजनक संकेत देती है. घरेलू बचत में वृद्धि, मुद्रास्फीति नियंत्रण में रहना, और विदेशी निवेश को प्रोत्साहन– ये सभी संकेत भारत की आर्थिक मजबूती की ओर इशारा करते हैं.
Latest News

Anant Chaturdashi 2025: 6 सितंबर को करें ये 5 विशेष उपाय, मिलेगा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद

अनंत चतुर्दशी 2025 इस वर्ष 6 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और गणेश विसर्जन दोनों का विशेष महत्व है. जानें इस दिन के खास उपाय, जो जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाते हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version