भारतीय स्टार्टअप फंडिंग में उछाल, एक हफ्ते में 30 कंपनियों ने जुटाए $363.9 मिलियन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

इस सप्ताह भारतीय स्टार्टअप्स की फंडिंग में उल्लेखनीय उछाल देखने को मिला है. 30 कंपनियों ने मिलकर 363.9 मिलियन डॉलर (लगभग 3,640 करोड़ रुपये) की पूंजी जुटाई, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी अधिक है, जब 22 स्टार्टअप्स ने 137.68 मिलियन डॉलर (करीब 1,370 करोड़ रुपये) जुटाए थे. इस दौरान ग्रोथ और लेट-स्टेज फंडिंग का वर्चस्व रहा, जहां 9 सौदों के माध्यम से 300 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग हासिल की गई.

मोइंगेज ने जुटाए $180M

सबसे बड़ी रकम मोइंगेज नामक कस्टमर एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म ने जुटाई. इसने अपनी सीरीज एफ राउंड में 180 मिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त किया. इसमें क्रिसकैपिटल, ड्रैगन फंड्स और श्रोडर्स कैपिटल ने मदद की. इसके बाद स्पेसटेक स्टार्टअप दिगंतरा ने 50 मिलियन डॉलर जुटाए. वहीं, इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल स्टार्टअप क्वेसेव ने 15 मिलियन डॉलर और स्टॉक मार्केट लर्निंग प्लेटफॉर्म स्टॉकग्रो ने 13 मिलियन डॉलर जुटाए.

प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स ने जुटाए $62.4M

इस सप्ताह प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स ने 20 सौदों के जरिए कुल 62.4 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई. हेयरकेयर ब्रांड मॉक्सी ब्यूटी ने बेसेमर वेंचर पार्टनर्स के नेतृत्व में सीरीज ए राउंड में 15 मिलियन डॉलर प्राप्त किए, जबकि शेपवियर ब्रांड अंडरनीट ने प्री-सीरीज ए चरण में 6 मिलियन डॉलर जुटाए. इसके अलावा वर्कइंडिया, ओबेन इलेक्ट्रिक, टैगबिन, विरोहन और ऐस टर्टल जैसे स्टार्टअप्स को भी इस हफ्ते निवेश मिला. वहीं, लग्जरी ज्वेलरी स्टार्टअप क्वीन में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर ने निवेश किया है, हालांकि निवेश की राशि सार्वजनिक नहीं की गई.

बेंगलुरू ने सबसे ज्यादा की डील्स

शहरों के हिसाब से, बेंगलुरू ने सबसे ज्यादा 15 डील्स की, जबकि दिल्ली-एनसीआर में 6 डील्स हुईं. मुंबई, भुवनेश्वर, हैदराबाद और कोलकाता में भी इस हफ्ते स्टार्टअप्स ने फंडिंग हासिल की. सेक्टर के हिसाब से, ई-कॉमर्स स्टार्टअप्स ने सबसे ज्यादा 7 डील्स कीं. इसके बाद बायोटेक सेक्टर में 3 डील्स हुईं. निवेशकों की रुचि एआई, स्पेसटेक, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, एडटेक और सास (Software as a Service) कंपनियों में भी बनी रही.

डील्स के प्रकार के अनुसार, सीरीज ए, सीरीज बी और सीड राउंड में 6-6 डील्स हुईं, जबकि प्री-सीरीज ए और प्री-सीड राउंड में 3-3 डील्स हुईं. इसके अलावा, सीरीज एफ और प्री-सीरीज बी राउंड्स में भी निवेश हुआ. पिछले 8 हफ्तों में, औसतन प्रति सप्ताह 25 डील्स के माध्यम से 308.14 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई गई है.

Latest News

पूरे यूक्रेन और यूरोप पर पुतिन…, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Russia Ukraine War : अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स में चेतावनी दी गई कि रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन...

More Articles Like This