Stock Market: पाकिस्तान पर भारतीय सेना के जबरदस्त प्रहार और उसके बाद युद्धविराम का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 1349 अंक की बढ़त के साथ 80,803 के स्तर पर खुला है. ओपनिंग के बाद ही बाजार में भारी खरीदारी देखी गई. इससे सेंसेक्स 2.20 प्रतिशत यानी 1753 अंक की बढ़त के साथ 81,207 पर पहुंच गया.
बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में 2.38 प्रतिशत यानी 571 अंक की तेजी लेकर 24,575 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें :- India Pakistan Ceasefire: विक्रम मिस्री के समर्थन में उतरे पुलकित समेत ये सितारे, ट्रोलर्स को लगाई लताड़