पहली तिमाही में 47% बढ़ा भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात, US, UAE, चीन शीर्ष गंतव्य

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, FY26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (US), संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और चीन शीर्ष तीन निर्यात गंतव्य बनकर उभरे हैं. नीदरलैंड और जर्मनी देश के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात के अन्य प्रमुख निर्यात गंतव्य हैं. आंकड़ों के मुताबिक, तिमाही के दौरान निर्यात 47% बढ़कर 12.41 अरब डॉलर हो गया.
एक अधिकारी ने बताया, “यह भौगोलिक विस्तार वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला में भारत के बढ़ते एकीकरण को दर्शाता है और एशिया में एक विश्वसनीय वैकल्पिक विनिर्माण केंद्र के रूप में देश के उभरने को रेखांकित करता है.” शनिवार को एक कार्यक्रम में, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 40 अरब डॉलर से अधिक हो गया है, जो पिछले 11 वर्षों में आठ गुना वृद्धि दर्शाता है.
मंत्री ने यह भी बताया कि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में छह गुना वृद्धि हुई है. अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बना हुआ है, जिसकी हिस्सेदारी 60.17% है, उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (8.09%), चीन (3.88%), नीदरलैंड (2.68%) और जर्मनी (2.09%) का स्थान है. आँकड़ों से यह भी पता चला है कि भारत के रेडीमेड गारमेंट्स (आरएमजी) के लिए अमेरिका प्रमुख निर्यात गंतव्य बना हुआ है, जिसकी कुल शिपमेंट में 34.11% हिस्सेदारी है.
अमेरिका के बाद यूनाइटेड किंगडम (यूके) (8.81%), UAE (7.85%), जर्मनी (5.51%) और स्पेन (5.29%) का स्थान है. इस वित्त वर्ष अप्रैल-जून के दौरान, सभी प्रकार के रेडीमेड गारमेंट्स (आरएमजी) का निर्यात बढ़कर 4.19 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3.85 अरब डॉलर था. इससे पहले, बिज़नेस स्टैंडर्ड ने बताया था कि भारत के निटवियर हब तिरुप्पुर ने FY26 की पहली तिमाही के दौरान RMG निर्यात में 11.7% की वृद्धि दर्ज की.
अधिकारी ने कहा, “ये आँकड़े वैश्विक परिधान बाज़ार में भारत की निरंतर प्रतिस्पर्धात्मकता को दर्शाते हैं, जिसे इसके कुशल विनिर्माण आधार, विविध उत्पाद पेशकशों और गुणवत्ता एवं अनुपालन के लिए बढ़ती प्रतिष्ठा का समर्थन प्राप्त है.” कपड़ा उद्योग के एक प्रमुख स्तंभ, भारत के आरएमजी क्षेत्र ने FY25 के दौरान 10.03% की वृद्धि दर्ज करते हुए 15.99 अरब डॉलर का कारोबार किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 14.53 अरब डॉलर था.
इसी प्रकार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान समुद्री निर्यात 19.45% बढ़कर 1.95 अरब डॉलर हो गया. वित्त वर्ष 2025 में, ये निर्यात 4.5% की मामूली वृद्धि के साथ 7.41 अरब डॉलर हो गए. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान इन निर्यातों में सुधार का श्रेय मुख्यतः अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों से मजबूत मांग को दिया जाता है, जो 37.63% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा आयातक बना हुआ है.
इसके बाद चीन (17.26%), वियतनाम (6.63%), जापान (4.47%) और बेल्जियम (3.57%) का स्थान रहा. उत्पादों की पेशकश में विविधता, बेहतर कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स और अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों का अनुपालन वैश्विक समुद्री खाद्य बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को बनाए रखने में सहायक रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामान, आरएमजी और समुद्री उत्पादों में भारत के निर्यात प्रदर्शन पर करीब से नज़र डालने से एक समानता सामने आती है—परिपक्व, उच्च-मूल्य वाले बाज़ारों पर मज़बूत निर्भरता. अधिकारी ने कहा, “अमेरिका लगातार तीनों क्षेत्रों में अग्रणी गंतव्य के रूप में उभर रहा है, जो भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार के रूप में उसकी स्थिति को रेखांकित करता है.”
Latest News

Monsoon Session: राज्यसभा से बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित, कल तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

Parliament Monsoon Session 2025: संसद में सोमवार को मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई. इस दौरान विपक्ष कई विषयों पर...

More Articles Like This