भारत के Startup की दुनिया में धमक, हर Sector में दिखा ‘Make in India’ का जलवा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत का स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम अपने दस साल पूरे करने जा रहा है. इस मौके पर एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी रही. आइए जानते हैं उन भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के बारे में, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है. खास बात यह है कि यूनिकॉर्न से लेकर AI और पेट फूड तक कई स्टार्टअप्स कंपनियों ने अपनी पहचान बनाई है. सबसे पहले बात करते हैं, भारत के प्रमुख सॉफ्टवेयर स्टार्टअप जोहो की. जोहो भारत का सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (एसएएएस) स्टार्टअप है, जो व्यवसायों के लिए क्लाउड आधारित एप्लीकेशन, सीआरएम, ईमेल, अकाउंटिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफिस सूट जैसे अन्य टूल सर्विस देता है. इसके संस्थापक श्रीधर वेम्बू हैं.
यह नैसडैक पर लिस्ट होने वाली पहली बड़ी भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी है. इसके अलावा ब्राउजर स्टैक नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी भी है, जो डेवलपर्स और क्वालिटी एश्योरेंस टीमों को दुनिया भर के वास्तविक उपकरणों और ब्राउजरों पर अपनी वेबसाइटों और मोबाइल ऐप्स का परीक्षण करने में मदद करती है. इसके यूजर्स लगभग 135 से ज्यादा देशों में हैं. एआई, डीप टेक और डेटा साइंस के क्षेत्र में Fractal Analytics ने खास पहचान बनाई है. यह अमेरिका, ब्रिटेन और एपीएसी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है. एआई सेक्टर में Mad Street Den भी भारतीय स्टार्टअप्स की रेस में आगे है, जिसका उपयोग रिटेल और फैशन इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर किया जाता है. वहीं, SigTuple भारत के साथ-साथ अमेरिका और यूरोप के बाजारों में सक्रिय है और मेडिकल एआई के क्षेत्र में स्मार्ट डायग्नोस्टिक समाधान उपलब्ध कराने में विशेषज्ञता रखता है.
फिनटेक में पेटीएम, रेजरपे और पाइन लैब्स भी सफल भारतीय स्टार्टअप हैं. डिजिटल पेमेंट के मामले में पेटीएम पार्टनरशिप मॉडल के आधार पर कनाडा, जापान और यूएई में है. इसके अलावा, रेजरपे की भारत, मलेशिया और सिंगापुर में और पाइन लैब्स की एशिया और मिडिल ईस्ट में मजबूत पकड़ है. ई-कॉमर्स और कंज्यूमर सेगमेंट में Flipkart को भारत का सबसे सफल स्टार्टअप माना जाता है, जो अब अमेरिकी रिटेल दिग्गज Walmart के स्वामित्व में है. फ्लिपकार्ट की शुरुआत भारत में वर्ष 2007 में हुई थी और वर्ष 2018 में वॉलमार्ट ने इसका अधिग्रहण किया. वहीं, भारत की सबसे तेजी से वैश्विक स्तर पर विस्तार करने वाली स्टार्टअप कंपनियों में OYO अग्रणी है, जिसकी मौजूदगी 35 से अधिक देशों में है.
इसके अलावा सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho भी एक प्रमुख भारतीय स्टार्टअप है, जिसकी भारत के साथ-साथ दक्षिण एशिया और मिडिल ईस्ट के बाजारों में मजबूत उपस्थिति है. हेल्थटेक और बायोटेक क्षेत्र में फार्मइजी एक भारतीय स्टार्टअप है, जो ग्लोबली दवाइयों की सोर्सिंग करता है. इन्नोवाकर एक हेल्थकेयर डेटा कंपनी है, जिसका मुख्य बाजार अमेरिका है. स्पेस और एडवांस टेक में स्काईरूट एयरोस्पेस अग्निकुल एक भारतीय स्टार्टअप है. वहीं मोबिलिटी के सेक्टर में ओला काफी तरक्की कर रहा है. इसकी मौजूदगी ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, और न्यूजीलैंड में है. फूड डिलिवरी ऐप जोमेटो भी 20 से ज्यादा देशों में अपनी सेवाएं दे चुका है. विज्ञापन तकनीक के क्षेत्र में InMobi भारत का पहला यूनिकॉर्न है, जिसने वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है.
वहीं, एपीआई प्लेटफॉर्म के रूप में भारतीय स्टार्टअप Postman ने दुनियाभर में डेवलपर्स के बीच खास जगह बनाई है. इसके अलावा PhonePe भी एक प्रमुख भारतीय कंपनी है, जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित यूपीआई भुगतान प्रणाली पर काम करती है. यूपीआई आज दुनिया के कई देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है, जो भारत की डिजिटल भुगतान क्षमता को दर्शाता है.
Latest News

पाकिस्तान में सड़क हादसा: 23 लोगों की मौत, 56 गंभीर, दो अलग-अलग प्रांतों में हुई घटनाएं, पहुंची रेस्क्यू टीम

Islamabad: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 23 लोगों की मौत हो गई...

More Articles Like This

Exit mobile version