वर्ष 2025 में देश में अंतर-क्षेत्रीय यात्री प्रवाह 66 अरब से अधिक होने की संभावना: ली यांग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, चीन के परिवहन उप मंत्री ली यांग ने कहा कि वर्ष 2025 में देश में अंतर-क्षेत्रीय यात्री प्रवाह 66 अरब से अधिक होने की संभावना है, जबकि वाणिज्यिक माल ढुलाई की मात्रा 58 अरब टन से अधिक तक पहुंच सकती है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग 3.5% की बढ़ोतरी दर्शाता है.
ली यांग ने कहा, “परिवहन के मुख्य आर्थिक संकेतक स्थिर वृद्धि का रुझान दिखा रहे हैं.” उनके अनुसार, इस वर्ष परिवहन क्षेत्र में अचल परिसंपत्ति निवेश 3.6 खरब युआन से अधिक होने की उम्मीद है. इस निवेश के अंतर्गत 2,000 किलोमीटर से अधिक नई हाई-स्पीड रेल लाइनें, लगभग 8,000 किलोमीटर एक्सप्रेसवे, तथा लगभग 900 किलोमीटर उच्च श्रेणी के जलमार्गों का निर्माण किया जाएगा. साथ ही, पांच नए नागरिक परिवहन हवाई अड्डों को भी मंजूरी दी जाएगी.
इस दौरान, विदेशी व्यापार कंटेनर थ्रूपुट में लगभग 9.6 प्रतिशत, अंतरराष्ट्रीय हवाई माल ढुलाई में 20 प्रतिशत और एक्सप्रेस वितरण की मात्रा में लगभग 13.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जाने की संभावना है. ली यांग ने यह भी बताया कि 2025 तक चीन की परिवहन सेवा और गारंटी क्षमता में निरंतर सुधार हुआ है. विभिन्न स्तरों के परिवहन विभागों ने वसंतोत्सव तथा राष्ट्रीय दिवस/मध्य शरद उत्सव अवकाशों के दौरान क्रमशः 9 अरब और 2.4 अरब यात्रियों की निर्बाध यात्रा सुनिश्चित की.
वर्तमान समय में, 54 शहरों में शहरी रेल परिवहन नेटवर्क का कुल परिचालन मार्ग 11,000 किलोमीटर से अधिक हो गया है और प्रतिदिन औसतन 9 करोड़ से ज्यादा यात्री इन रेल सेवाओं का उपयोग करते हैं. साथ ही, बुजुर्ग नागरिकों की यात्रा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को और अधिक सुलभ और अनुकूल बनाया गया है. देश के प्रमुख शहरों में अब 1,450 बुजुर्ग-अनुकूल बस रूट और 11,000 से अधिक विशेष बस मार्ग संचालित किए जा रहे हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है.
Latest News

कनाडा में भारतीय मरीज को 8 घंटे तक नहीं मिला इलाज, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल!

Canada: कनाडा में एडमॉन्टन के ग्रे नन्स कम्युनिटी हॉस्पिटल में 44 वर्षीय भारतीय मूल के नागरिक प्रशांत श्रीकुमार को...

More Articles Like This