Lexus India ने GST 2.0 के बाद गाड़ियों की कीमतों में की ₹20.8 लाख तक की कटौती

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लग्जरी कार निर्माता लेक्सस इंडिया ने सोमवार को घोषणा की है कि वह जीएसटी दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देगा. कंपनी ने अपने कई मॉडलों की कीमतों में 1.5 लाख रुपये से लेकर 20.8 लाख रुपये तक की कमी की है. यह नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी, जब GST 2.0 लागू होगा.

कंपनी की एंट्री-लेवल ईएस 300h सेडान अब 1.47 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है, जबकि एनएक्स 350h एसयूवी की कीमत में 1.58 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.

आरएक्स रेंज में भी कीमतों में बदलाव किया गया है:

  • आरएक्स 350h की कीमत में 2.1 लाख रुपये तक की कमी.
  • आरएक्स 500h अब 2.58 लाख रुपये तक सस्ती.

अपर सेगमेंट की गाड़ियों पर भी बड़ी छूट दी गई है:

  • एलएम 350h की कीमत में 5.77 लाख रुपये तक की कटौती.
  • कंपनी की फ्लैगशिप एलएक्स 500d एसयूवी पर सबसे बड़ी कटौती हुई है, जो अब 20.8 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है.

यह बदलाव भारत के लग्जरी कार बाजार में GST 2.0 लागू होने के बाद अब तक की सबसे बड़ी कीमत कटौती में से एक मानी जा रही है.

इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष हिकारू इकेउची ने कहा कि कंपनी इस सुधार का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाने से खुश है. उन्होंने कहा, यह पहल सुगमता को बढ़ाती है और लग्जरी मोबिलिटी क्षेत्र में अधिक विश्वास पैदा करती है. इससे पहले अन्य लग्जरी कार कंपनियों जैसे बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज कीमतों में 11 लाख रुपए तक की कटौती करने का ऐलान कर चुकी हैं.

GST 2.0 के तहत, सरकार ने 1200 सीसी और 4 मीटर तक की पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, एलपीजी और सीएनजी कारों पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है. वहीं, 1500 सीसी और 4 मीटर तक की डीजल, डीजल हाइब्रिड कारों पर टैक्स को 28% से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है. लग्जरी गाड़ियों को 40 प्रतिशत टैक्स के दायरे में रखा गया है. साथ ही सेस को समाप्त कर दिया गया है, जिससे लग्जरी गाड़ियां पहले के मुकाबले सस्ती हो गई हैं.

यह भी पढ़े: मेक्सिको: यात्रियों से भरी डबल डेकर बस को ट्रेन ने मारी टक्कर, 10 की मौत, 41 घायल

Latest News

पतित पावनी मां यमुना के प्रति लोगों में बनी रहे संवेदना: वासुदेव घाट पर 2 और 3 नवंबर को होगा यमुनोत्सव

दिल्ली में 2 और 3 नवंबर को वासुदेव घाट पर यमुनोत्सव होने जा रहा है। 'यमुना संसद' द्वारा आयोजित...

More Articles Like This

Exit mobile version