Lucknow Metro Expansion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इनमें सबसे प्रमुख फैसला लखनऊ मेट्रो लाइन के विस्तार परियोजना को मंजूरी देना रहा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, ‘लखनऊ एक बड़ा शहर है और यहां मेट्रो की बहुत जरूरत है. इसलिए, लखनऊ मेट्रो के चरण 1बी को 5,801 करोड़ रुपये के निवेश से मंज़ूरी दी गई है.’
34 किलोमीटर तक मेट्रो विस्तार
इस परियोजना के तहत लखनऊ मेट्रो को 34 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य ओल्ड लखनऊ के सभी प्रमुख क्षेत्रों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ना है. मेट्रो के इस दूसरे चरण में कई महत्वपूर्ण इलाक़े शामिल होंगे, जिनमें:
-
कमर्शियल हब्स जैसे अमीनाबाद, याहियागंज, पांडेगंज और चौक
-
प्रमुख अस्पताल जैसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (मेडिकल कॉलेज)
-
बड़े पर्यटन स्थल जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, क्लॉक टॉवर और रूमी दरवाजा
-
साथ ही शहर की समृद्ध और ऐतिहासिक खाद्य संस्कृति को दर्शाने वाली मशहूर खाने-पीने की जगहें भी मेट्रो से जुड़ेंगी.