Maruti Suzuki जिम्नी 5-डोर SUV ने भारत से कुल 1 लाख यूनिट का निर्यात आंकड़ा किया पार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि जिम्नी 5-डोर एसयूवी ने भारत से कुल 1 लाख यूनिट का निर्यात पार कर लिया है. इस मॉडल का निर्यात वर्ष 2023 में शुरू हुआ था. भारत में विशेष रूप से निर्मित यह एसयूवी अब तक जापान, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया समेत 100 से अधिक देशों में भेजी जा चुकी है. कंपनी ने कहा, जनवरी 2025 में जिम्नी नोमाडे नाम से जापान में जिम्नी 5-डोर के प्रवेश को शानदार प्रतिक्रिया मिली और शुरुआत के कुछ ही दिनों में इसके ऑर्डर 50,000 के आंकड़े को पार कर गए। यह दुनिया के सबसे विकसित और गुणवत्ता के प्रति सजग ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक में जिम्नी की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है.
मारुति सुजुकी के अनुसार, जिम्नी 5-डोर एसयूवी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें लैडर-फ्रेम चेसिस और सुजुकी के प्रूवन ऑलग्रिप प्रो (4WD) का संयोजन है, जो उत्कृष्ट ऑफ-रोड डायनामिक्स और स्थिरता प्रदान करता है. 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से संचालित यह वाहन टिकाऊपन, सरलता और भरोसेमंद प्रदर्शन का एक अद्वितीय संतुलन पेश करता है, जो ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर यात्रा करने वाले ड्राइवरों और गुणवत्ता व कार्यक्षमता के प्रति सजग वैश्विक ग्राहकों दोनों के लिए आकर्षक है.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, हिसाशी ताकेउची ने कहा, जिम्नी की वैश्विक स्तर पर आधी सदी से भी अधिक पुरानी विरासत है. जिम्नी 5-डोर का 1 लाख यूनिट निर्यात का आंकड़ा पार करना मारुति सुजुकी के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है. हम इस प्रशंसित एसयूवी में दुनिया भर के ग्राहकों के भरोसे के लिए उनके तहे दिल से आभारी हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिम्नी के मजबूत ऑफ-रोड डीएनए, विश्वसनीय प्रदर्शन और बेजोड़ गुणवत्ता ने 100 से अधिक देशों में प्रशंसा अर्जित की है.
मारुति सुजुकी के निर्यात किए गए 16 अन्य मॉडलों के साथ, जिम्नी “मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड” का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है. ताकेउची ने बताया कि कंपनी के निर्यात में सालाना वृद्धि उनके उत्पादों के प्रति ग्राहकों के विश्वास और स्नेह को दर्शाती है और भारत को विश्व स्तरीय ऑटोमोबाइल निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह उपलब्धि मारुति सुजुकी की मजबूत और निरंतर निर्यात वृद्धि दर को भी प्रमाणित करती है.
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 2 लाख से अधिक वाहनों के निर्यात के साथ, कंपनी ने लगभग 40% की वृद्धि दर्ज की और अपनी अब तक की सबसे अधिक अर्ध-वार्षिक निर्यात मात्रा दर्ज की. FY24-25 में, कंपनी ने 3.3 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात किया था। देश के यात्री वाहन निर्यात में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 46% से अधिक है.
Latest News

विदेशी निवेशक भारत के फाइनेंशियल सेक्टर में जमकर लगा रहे दांव

विदेशी निवेशक भारत के वित्तीय क्षेत्र को लेकर बुलिश रुख बनाए हुए हैं और वर्ष 2025 में अब तक...

More Articles Like This