MCX Gold-Silver Update: सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, अमेरिकी फेड की ब्याज दर निर्णय पर निवेशकों की नजर

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gold Price India: हाल की रैली के बाद ट्रेडर्स ने प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी, जिसके चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. यह गिरावट मुख्य रूप से स्पॉट मार्केट में कमजोर मांग के कारण हुई. हालांकि, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और इस हफ्ते अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद ने इस गिरावट को सीमित रखा. शुरुआती कारोबार में MCX पर फरवरी वायदा सोने की कीमतें 0.04% की गिरावट के साथ 1,30,409 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही थीं.

एक उभरते चैनल पैटर्न में बना हुआ एमसीएक्स गोल्ड

एक्सपर्ट्स ने कहा, एमसीएक्स गोल्ड एक उभरते चैनल पैटर्न में बना हुआ है और वर्तमान में 1,30,300– 1,30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के जोन के आसपास ट्रेड कर रहा है, जिसे 1,32,250 रुपए के आसपास रिजेक्शन का सामना पड़ा है, जो कि अब प्रतिरोध का काम कर रहा है. एमसीएक्स पर सिल्वर की मार्च वायदा कीमतें 1% की गिरावट के बाद 1,81,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थीं. पिछले सेशन में मजबूत तेजी के बाद इस बार गिरावट देखी जा रही है, जब सोना वायदा 0.30% की बढ़त के साथ 1,30,462 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और चांदी वायदा लगभग 3% बढ़कर 1,83,408 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ, जो दिन के दौरान 1,85,234 रुपए के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया था.

धातुओं की कीमतें अत्यधिक अस्थिर

कीमती धातुओं की कीमतें अत्यधिक अस्थिर बनी हुई हैं क्योंकि अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) मीटिंग के नतीजे इस हफ्ते 10 दिसंबर को आएंगे और निवेशकों को नतीजों का इंतजार है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपने नीतिगत निर्णय की घोषणा ऐसे समय में करने जा रहा है जब इकोनॉमिक इंडीकेटर मिश्रित संकेत दे रहे हैं. पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडीचर (पीसीई) प्राइस इंडेक्स इस वर्ष अगस्त और सितंबर में 0.3% बढ़ा, जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व का मुद्रास्फीति माप है.

सालाना आधार पर यह अगस्त के 2.7% से बढ़कर सितंबर में 2.8% हो गया, जो मुद्रास्फीति में हल्की बढ़ोतरी का संकेत देता है. इसी समय, ब्याज दरों में बढ़ती उम्मीदों के चलते अमेरिकी डॉलर पर भी दबाव बना हुआ है. डॉलर इंडेक्स छह हफ्तों के निचले स्तर 98.76 के आसपास बना हुआ है.

Latest News

जनता दर्शन: CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

लखनऊः सोमवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं...

More Articles Like This

Exit mobile version