Philippines Pork Import Ban ASF: फिलीपींस ने स्पेन से सूअर मांस के आयात पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. इसका कारण यह है कि स्पेन में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (ASF) का मामला सामने आया है. यह जानकारी फिलीपींस के कृषि विभाग ने जारी की है. कृषि मंत्री फ्रांसिस्को टियू लॉरेल ने कहा कि यह रोक केवल कुछ समय के लिए है और इससे क्रिसमस के समय सूअर मांस की कमी या दाम बढ़ने जैसी समस्या नहीं होगी. उन्होंने बताया कि देश के कोल्ड स्टोरेज पहले से ही भरे हुए हैं और त्योहारों में बढ़ने वाली मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त भंडार उपलब्ध है.
बार्सिलोना के साबाडेल क्षेत्र में जंगली सूअरों में मिला एएसएफ
स्पेन के पशु चिकित्सकीय अधिकारियों ने 28 नवंबर को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन को बताया कि बार्सिलोना के साबाडेल क्षेत्र में जंगली सूअरों में एएसएफ मिला है. इसके बाद फिलीपींस ने यह रोक लगाई है ताकि बीमारी देश में न फैल सके और घरेलू व जंगली दोनों तरह के सूअरों की सुरक्षा की जा सके. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्पेन से सूअर के शिपमेंट के लिए सभी सैनिटरी और फाइटोसैनिटरी परमिट अपने आप रद्द कर दिए गए हैं. स्पेन से आने वाले जीवित सूअर, सूअर मांस, खाल और कृत्रिम गर्भाधान में उपयोग होने वाले वीर्य के सभी परमिट रद्द कर दिए गए हैं. यह कदम खाद्य सुरक्षा और जनस्वास्थ्य की रक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है.
11 नवंबर के बाद उत्पादित शिपमेंट वापस भेज दिए जाएंगे स्पेन
फिलीपींस में केवल 11 नवंबर या उससे पहले उत्पादित और 4 दिसंबर या उससे पहले बंदरगाह पर लोड किए गए, ट्रांजिट में या स्वीकार किए गए फ्रोजन पोर्क प्रोडक्ट ही प्रवेश कर सकते हैं. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, 11 नवंबर के बाद उत्पादित शिपमेंट स्पेन वापस भेज दिए जाएंगे. एएसएफ (अफ्रीकन स्वाइन फीवर) एक बेहद तेजी से फैलने वाली बीमारी है, जिसमें घरेलू और जंगली दोनों प्रकार के सूअरों की मृत्यु दर 100% तक हो सकती है. यह बीमारी इंसानों के लिए हानिकारक नहीं है, लेकिन सूअरों और पशुपालन से जुड़ी अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है.
सावधानी बरतनी जरूरी
यह वायरस वातावरण में लंबे समय तक जीवित रह सकता है. यह कपड़ों, जूतों, गाड़ियों के पहियों और अन्य चीज़ों पर चिपककर फैल सकता है. यह विभिन्न पोर्क उत्पादों, जैसे हैम, सॉसेज या बेकन में भी जीवित रह सकता है. इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है. बता दें कि कई देशों में सूअर पालन परिवारों की आय का प्रमुख स्रोत होता है. एएसएफ के फैलने से छोटे किसानों पर गंभीर असर पड़ता है और उनकी रोज़ी–रोटी संकट में आ जाती है. दुनिया भर में सूअर मांस पशु प्रोटीन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और यह कुल मांस खपत का लगभग 35% हिस्सा बनाता है.
यह भी पढ़े: Adani Green Energy ने अपनाया TNFD फ्रेमवर्क, 2030 तक ‘नो नेट लॉस ऑफ बायोडायवर्सिटी’ का संकल्प