10-12 दिसंबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला अगले महीने भारत का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. नडेला की यात्रा 10 दिसंबर से शुरू होगी और वह दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान नडेला पीएम मोदी के अलावा आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट तेजी से एआई मार्केट में कर रहा विस्तार

सूत्रों के अनुसार, 10 दिसंबर को नडेला दिल्ली में होंगे, 11 दिसंबर को बेंगलुरु और 12 दिसंबर को मुंबई का दौरा करेंगे. नडेला की यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब माइक्रोसॉफ्ट तेजी से क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मार्केट में विस्तार कर रहा है. इस साल जनवरी में अपनी पिछली यात्रा के दौरान, नडेला ने भारत में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों को समर्थन देने के लिए 3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी.

भारत एआई इनोवेशन में एक ग्लोबल लीडर

उस समय, उन्होंने कहा था कि भारत एआई इनोवेशन में एक ग्लोबल लीडर बन रहा है और माइक्रोसॉफ्ट देश को एआई-फर्स्ट बनाने में मदद करना चाहता है. इस दौरान, माइक्रोसॉफ्ट ने 2030 तक 1 करोड़ भारतीयों को एआई से जुड़ी महत्वपूर्ण स्किल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है. माइक्रोसॉफ्ट के अलावा, उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी टेक कंपनी गूगल भी भारत में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है. हाल ही में, गूगल ने विशाखापत्तनम में एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एआई हब बनाने की योजना की घोषणा की है.

भारत की एआई क्षमताओं में एक नई पीढ़ीगत बढ़ोतरी संभव 

कंपनी अगले पांच वर्षों में इस परियोजना में लगभग 15 अरब डॉलर निवेश करने वाली है. इस हब को अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणीकॉनेक्स के सहयोग से विकसित किया जाएगा, जिसमें एआई डेटा सेंटर और संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल होंगे. इस कदम से भारत की एआई क्षमताओं में एक नई पीढ़ीगत बढ़ोतरी संभव होगी.
Latest News

अमेरिका से भारत लाया गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, इन मामलों में होगी पूछताछ

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटे भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत लाया जा चुका है. उसे NIA...

More Articles Like This

Exit mobile version