साल 2025 में अमेरिकी टैरिफ और कई देशों के बीच चल रहे युद्ध से पैदा हुई वैश्विक अस्थिरता के बावजूद निफ्टी ने 10.51% का रिटर्न दिया है. यह भारतीय शेयर बाजार की मजबूती को दर्शाता है, जिसे इस समय देश की अर्थव्यवस्था से मिल रहे सकारात्मक संकेत सहारा दे रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन मेटल और ऑटोमोबाइल जैसे कुछ चुनिंदा सेक्टर लंबी अवधि में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.
निफ्टी-नेक्स्ट 50 का संतुलित प्रदर्शन
रिपोर्ट में बताया गया कि निफ्टी ने दिसंबर में 0.28% का नकारात्मक रिटर्न दिया है. बेंचमार्क ने बीते तीन महीनों में 6.17% और छह महीनों में 2.40% का सकारात्मक रिटर्न दिया है. निफ्टी नेक्स्ट 50 ने मासिक आधार पर अच्छा प्रदर्शन किया है और दिसंबर में 0.33% का सकारात्मक रिटर्न दिया है. इंडेक्स ने बीते तीन महीनों में 2.24%, छह महीनों में 0.53% और सालाना आधार पर 2.02% का सकारात्मक रिटर्न दिया है.
मिडकैप संभले, स्मॉलकैप पर दबाव बरकरार
इसी दौरान निफ्टी मिडकैप 150 में दिसंबर महीने में 0.53% की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि इसके बावजूद इसने तीन महीनों में 5.89%, छह महीनों में 1.31% और सालाना आधार पर 5.37% का सकारात्मक रिटर्न दिया. वहीं, स्मॉल-कैप शेयरों पर दबाव बना रहा.
निफ्टी स्मॉलकैप 250 दिसंबर में 0.29% गिरा और छह महीनों में 6.25% तथा एक साल में 6.01% की गिरावट दर्ज की. निफ्टी माइक्रोकैप 250 में दिसंबर के दौरान 2.46% की और ज्यादा गिरावट देखने को मिली, जिससे सालाना आधार पर इसमें करीब 10% का नुकसान हुआ.
मेटल और ऑटो बने बाजार के हीरो
निफ्टी 500 इंडेक्स दिसंबर में 0.26% गिरा, लेकिन एक साल में इसने 6.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले तीन और छह महीनों में, इंडेक्स ने क्रमशः 5.00% और 1.08% का रिटर्न दिया. सेक्टर के हिसाब से, मेटल स्टॉक्स टॉप परफॉर्मर रहे. मेटल सेक्टर ने दिसंबर में 8.5% की शानदार बढ़त दर्ज की और पूरे साल में इसमें 29.11% का मजबूत रिटर्न मिला. ऑटो शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जहां महीने के दौरान 1.49% की तेजी रही और सालाना आधार पर 23.45% का प्रभावशाली रिटर्न दिया. बैंकिंग शेयरों में स्थिरता देखने को मिली और उन्होंने साल भर में करीब 17% का रिटर्न दिया, जबकि आईटी शेयरों में हल्की बढ़त दर्ज की गई.
यह भी पढ़े: भारत का REIT बाजार 2030 तक $25 अरब, रियल एस्टेट निवेश में बड़ा उछाल

