नवंबर में निफ्टी50 और निफ्टी मिडकैप150 इंडेक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, जिसमें दोनों इंडेक्स ने क्रमश: 1.87% और 1.59% का रिटर्न हासिल किया. यह जानकारी शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में साझा की गई. मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी50 ने पिछले 3 महीनों में 7.27%, 6 महीनों में 5.87% और एक साल में 8.59% का रिटर्न दिया है. वहीं, निफ्टी मिडकैप150 इंडेक्स ने 3 महीनों में 7.93%, 6 महीनों में 6.01% और एक साल की अवधि में 7.12% का रिटर्न दर्ज किया है.
व्यापक बाजार का प्रदर्शन रहा सकारात्मक
इस दौरान व्यापक बाजार का प्रदर्शन भी सकारात्मक रहा है. निफ्टी 500 इंडेक्स ने बीते महीने 0.94% का रिटर्न दिया है. इस दौरान लार्जकैप और मिडकैप शेयर 1-2% का रिटर्न दिया है, जबकि स्मॉलकैप स्टॉक 1-3% तक बढ़े हैं. हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. बीते महीने ने 3.36% का नकारात्मक रिटर्न दिया है और बीते 3 महीनों में इसमें 1.37% की बढ़त दर्ज की गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का प्रदर्शन भी मिलाजुला रहा है और इस दौरान इंडेक्स ने 0.98% का नकारात्मक रिटर्न दिया है.
नवंबर में आईटी सेक्टर ने किया सबसे अच्छा प्रदर्शन
बीते 3 महीनों में इंडेक्स ने 5.16 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीनों की अवधि में यह 3.56% और एक साल के दौरान -2.25% रहा. सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो नवंबर में आईटी सेक्टर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें 4.74% का रिटर्न दर्ज हुआ. इसके अलावा ऑटो सेक्टर ने 3.60%, बैंकिंग सेक्टर ने 3.42% और हेल्थकेयर सेक्टर ने 2.30% का रिटर्न दिया. डिफेंस सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.43% का सालाना रिटर्न हासिल किया और यह एक साल के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर साबित हुआ.
ऑटो सेक्टर में 18.85% की उल्लेखनीय वृद्धि
ऑटो सेक्टर में 18.85% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई, बैंकिंग सेक्टर ने 14.79% की अच्छी बढ़त दर्ज की, जबकि मेटल सेक्टर में 13.94% की मजबूत वृद्धि देखी गई. हेल्थकेयर सेक्टर में भी 6.40% की वृद्धि हुई. दूसरी ओर, रियल एस्टेट सेक्टर में नवंबर में 4.69% की गिरावट आई, वहीं पिछले एक साल में यह सेक्टर 11.47% नीचे गिरा है.

