नवंबर में सबसे अच्छा रहा Nifty50 और Nifty Midcap150 इंडेक्स का प्रदर्शन: रिपोर्ट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नवंबर में निफ्टी50 और निफ्टी मिडकैप150 इंडेक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, जिसमें दोनों इंडेक्स ने क्रमश: 1.87% और 1.59% का रिटर्न हासिल किया. यह जानकारी शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में साझा की गई. मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी50 ने पिछले 3 महीनों में 7.27%, 6 महीनों में 5.87% और एक साल में 8.59% का रिटर्न दिया है. वहीं, निफ्टी मिडकैप150 इंडेक्स ने 3 महीनों में 7.93%, 6 महीनों में 6.01% और एक साल की अवधि में 7.12% का रिटर्न दर्ज किया है.

व्यापक बाजार का प्रदर्शन रहा सकारात्मक

इस दौरान व्यापक बाजार का प्रदर्शन भी सकारात्मक रहा है. निफ्टी 500 इंडेक्स ने बीते महीने 0.94% का रिटर्न दिया है. इस दौरान लार्जकैप और मिडकैप शेयर 1-2% का रिटर्न दिया है, जबकि स्मॉलकैप स्टॉक 1-3% तक बढ़े हैं. हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. बीते महीने ने 3.36% का नकारात्मक रिटर्न दिया है और बीते 3 महीनों में इसमें 1.37% की बढ़त दर्ज की गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का प्रदर्शन भी मिलाजुला रहा है और इस दौरान इंडेक्स ने 0.98% का नकारात्मक रिटर्न दिया है.

नवंबर में आईटी सेक्टर ने किया सबसे अच्छा प्रदर्शन

बीते 3 महीनों में इंडेक्स ने 5.16 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीनों की अवधि में यह 3.56% और एक साल के दौरान -2.25% रहा. सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो नवंबर में आईटी सेक्टर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें 4.74% का रिटर्न दर्ज हुआ. इसके अलावा ऑटो सेक्टर ने 3.60%, बैंकिंग सेक्टर ने 3.42% और हेल्थकेयर सेक्टर ने 2.30% का रिटर्न दिया. डिफेंस सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.43% का सालाना रिटर्न हासिल किया और यह एक साल के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर साबित हुआ.

ऑटो सेक्टर में 18.85% की उल्लेखनीय वृद्धि

ऑटो सेक्टर में 18.85% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई, बैंकिंग सेक्टर ने 14.79% की अच्छी बढ़त दर्ज की, जबकि मेटल सेक्टर में 13.94% की मजबूत वृद्धि देखी गई. हेल्थकेयर सेक्टर में भी 6.40% की वृद्धि हुई. दूसरी ओर, रियल एस्टेट सेक्टर में नवंबर में 4.69% की गिरावट आई, वहीं पिछले एक साल में यह सेक्टर 11.47% नीचे गिरा है.

Latest News

क्रिसमस के लिए इन रंगों को माना जाता है पारंपरिक रंग, जानें प्रतीक और महत्व

Christmas 2025 Colors : क्रिसमस का पर्व ईसाई समुदाय के लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. बता दें...

More Articles Like This