‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, फेम एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला, फैंस से मांग रहे मदद, जानें क्या है मामला?

Must Read

Mumbai: सोसायटी की पार्किंग में गलत जगह गाड़ी पार्क करने का विरोध करने पर बौखलाए युवक ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर अनुज सचदेवा पर डंडे से हमला कर दिया. युवक इसलिए भी नाराज था कि अनुज ने सोसायटी ग्रुप में यह बातें सबको शेयर कर दी थी. इस बात की जानकारी अनुज ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. अऩुज द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स उन्हें डंडे से मारता दिख रहा है और गालियां दे रहा है. इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने पूरी घटना बताई है.

एक्टर को दे रहा है गंदी गालियां

अनुज सचदेवा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति एक्टर को गंदी गालियां दे रहा है और डंडे से बुरी तरह पीटता है. वह अनुज के सिर पर भी वार करता है, जिससे उनके सिर से खून निकलने लग जाता है. फिर दो सिक्योरिटी गार्ड ने आकर उस शख्स को पकड़ लेते हैं. इसके बावजूद वो शख्स लगातार गालियां देता है और अनुज को जान से मारने की धमकियां भी देता है.

ये सबूत सभी को दिखा रहा हूं

वीडियो पोस्ट कर अनुज ने कैप्शन में लिखा. ये शख्स मुझे या मेरी प्रॉपर्टी को कोई नुकसान पहुंचाए, उससे पहले में ये सबूत सभी को दिखा रहा हूं. इस शख्स ने मेरे कुत्ते पर हमला करने की कोशिश की और मुझे लाठी से मारा, क्योंकि मैंने सोसायटी ग्रुप में ये बताया था कि इस शख्स की गाड़ी सोसायटी पार्किंग में गलत जगह पार्क थी. मैं इस शख्स की डिटेल्स शेयर कर रहा हूं. प्लीज इसे उन लोगों तक पहुंचाएं जो इसके खिलाफ एक्शन ले सकें. मेरे सिर से खून निकल रहा है.

फैंस और सेलेब्स काफी हैरान

एक्टर का ये वीडियो देख उनके फैंस और सेलेब्स काफी हैरान हो गए हैं और उनका हाल-चाल जान रहे हैं. वहीं कई सेलेब्स उनकी मदद के लिए भी पूछ रहे हैं. अनुज सचदेवा टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. वे ये रिश्ता क्या कहलाता है, सबकी लाडली बेबो, किस देश में है मेरा दिल, साजन घर जाना है, सपना बाबुल का बिदाई, ससुराल गेंदा फूल, साथ निभाना साथिया, मन की आवाज प्रतिज्ञा, फिर सुबह होगी और वो तो है अलबेला जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्हें पिछली बार ओटीटी वेब सीरीज छल कपट में देखा गया था.

इसे भी पढ़ें. जनता दर्शन: CM योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, समाधान का भरोसा दिलाया

Latest News

16 December 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This