Delhi IGI Airport Fog : दिल्ली में सर्दी के मौसम का पहला असर सोमवार सुबह देखने को मिला. कड़क सर्दी के चलते राजधानी में घना कोहरा छा गया है, जिसके कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. बता दें कि इसका सीधा असर हवाई और सड़क यातायात पर पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट और कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और उड़ानों में देरी की आशंका जताई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसपास विजिबिलिटी काफी घट गई. इसके साथ ही यात्रियों को अलर्ट करते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि मौसम की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति पहले एयरलाइन से कन्फर्म कर लें.
एयरलाइन ने यात्रियों को दी सलाह
इस दौरान इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली में कम विजिबिलिटी के चलते कुछ उड़ानों के प्रस्थान में ज्यादा समय लग सकता है. बता दें कि यात्रियों को सलाह देते हुए एयरलाइन ने कहा कि वे अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें. इतना ही नही बल्कि हालात को देखते हुए उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीमें मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं और यात्रियों की सहायता के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
घने कोहरे के कारण उड़ानों में व्यवधान
बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण सुबह से उड़ानों में भारी व्यवधान जारी है. जानकारी के मुताबिक, अभी तक करीब 40 फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं और साथ ही 7 फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया है, बता दें कि इनमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों शामिल हैं. इसके साथ ही कई उड़ानें 5-6 घंटे लेट रवाना हुईं, जिनमें दिल्ली से मैनचेस्टर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-33 भी शामिल है.
सड़कों पर वाहनों की धीरे हुई रफ्तार
ऐसे में मौसम के चलते सड़क पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. इस मामले को लेकर एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी और कहा कि वे एयरपोर्ट पहुंचने के लिए सामान्य से ज्यादा समय रखें, ताकि किसी और मुसीबत का सामना न करना पड़े.
स्पाइसजेट और एयरलाइंस ने किया अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो के अलावा स्पाइसजेट जैसी अन्य प्रमुख एयरलाइंस ने भी यात्रियों के लिए चेतावनी जारी की और कहा कि खराब विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स के आगमन, प्रस्थान और कनेक्टिंग उड़ानों पर असर पड़ सकता है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बढ़े हुए कोहरे की वजह से दिल्ली डिवीजन में तकरीबन 50 ट्रेनें देरी से चल रही है.
इसे भी पढ़ें :- कुत्तों के साथ भागा…, जूनागढ़ का पाकिस्तान में विलय करना चाहता था नवाब, सरदार पटेल ने ऐसे सिखाया सबक

