अमेरिका ने Nvidia को चीन में H200 AI चिप के निर्यात की दी मंजूरी, बड़ा कारोबार खुला

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अमेरिकी सरकार ने 13 जनवरी को एनवीडिया को चीन में अपने H200 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप्स के निर्यात की अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद चीन में ग्राहकों को H200 चिप्स की सप्लाई फिर से शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर संकेत दिया था कि अमेरिकी सरकार एनवीडिया को चीन को H200 AI चिप्स बेचने की मंजूरी देगी. हालांकि यह बिक्री अमेरिकी वाणिज्य विभाग की स्वीकृति और सुरक्षा जांच के अधीन रहेगी.

अमेरिका की हरी झंडी से Nvidia को चीन में बड़ा AI कारोबार

रिपोर्ट के मुताबिक, इन सौदों से अमेरिका को करीब 25% का लेनदेन शुल्क भी प्राप्त होगा. एनवीडिया के चेयरमैन और सीईओ जेन्सेन हुआंग पहले ही कई बार कह चुके हैं कि चीन एआई के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बाजार है. उनका कहना है कि अगले दो से तीन वर्षों में चीन का एआई बाजार 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. उन्होंने यह भी साफ कहा है कि इस बाजार को खोना एनवीडिया के लिए बड़ा नुकसान होगा और अमेरिका को यह समझना चाहिए कि एआई की वैश्विक दौड़ में वह अकेला खिलाड़ी नहीं है.

Latest News

भारत की तरह पाकिस्तान में नहीं उड़ा सकते पतंग! मिलती है सख्त सजा, कानूनी, धार्मिक तौर पर क्यों है प्रतिबंध?

New Delhi: पाकिस्तान में पतंग उड़ाना लोगों को जेल तक पहुंचा सकता है. भारत में मकर संक्रांति और बसंत...

More Articles Like This

Exit mobile version