अक्टूबर में भारत के आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन स्थिर, कोयला और स्टील में बढ़ोतरी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी जानकारी के अनुसार, इस वर्ष अक्टूबर में आठ प्रमुख उद्योगों (आईसीआई) का संयुक्त सूचकांक 162.4 पर पिछले साल अक्टूबर की तुलना में अपरिवर्तित रहा. बीते महीने फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई. अक्टूबर 2025 में कोयले का उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.5% बढ़ा.बिग-टिकट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को लेकर बढ़ती मांग के चलते अक्टूबर में स्टील के उत्पादन में बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.7% की वृद्धि दर्ज की गई.

अक्टूबर 2024 के मुकाबले 7.4% बढ़ा फर्टिलाइजर का उत्पादन

FY25-26 के अप्रैल से अक्टूबर अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.3% बढ़ा. फर्टिलाइजर का उत्पादन अक्टूबर 2025 में अक्टूबर 2024 के मुकाबले 7.4%बढ़ा. वहीं, अप्रैल से अक्टूबर 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.7%बढ़ा.सीमेंट का उत्पादन इस वर्ष अक्टूबर में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.3% बढ़ा। वहीं, अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.3% की वृद्धि दर्ज की गई.

अक्टूबर 2024 के मुकाबले 4.6% बढ़ा पेट्रोलियम रिफाइनरी का उत्पादन

इसी तरह, पेट्रोलियम रिफाइनरी का उत्पादन अक्टूबर 2025 में अक्टूबर 2024 के मुकाबले 4.6% बढ़ा. अप्रैल से अक्टूबर 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.4% अधिक रहा. हालांकि, कोयले, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली के उत्पादन में बीते महीने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 8.5%, 1.2%, 5%और 7.6%की गिरावट दर्ज की गई.

उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर 3.3% दर्ज

आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है, जिसमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल है. ये आठ प्रमुख उद्योग औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में शामिल वस्तुओं के कुल भार का 40.27% हिस्सा बनाते हैं. सितंबर 2025 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर 3.3% दर्ज की गई थी.

Latest News

किसी काम का नहीं CPEC, जिसके लिए चीन से लिया लोन, अब वही ‘भूतिया रास्ता’ बना…

China-Pakistan Economic Corridor : पूरी दुनिया को जिस बात का शक है, अब उसी पर पाकिस्तान के अपने ही इकोनॉमिस्ट...

More Articles Like This