FY26 की जून तिमाही में बढ़कर 428 करोड़ रुपए हुआ Ola Electric का नुकसान, आय 50% गिरी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के नेतृत्व वाली दोपहिया ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने सोमवार को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. अप्रैल-जून अवधि में कंपनी का घाटा बढ़कर 428 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि FY25 की पहली तिमाही में हुए 347 करोड़ रुपए के घाटे से करीब 30% अधिक है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (Stock Exchange Filing) में बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 828 करोड़ रुपए रही है, जो कि FY25 की पहली तिमाही की आय 1,644 करोड़ रुपए से 49.6% कम है.

FY26 की जून तिमाही में 68,192 यूनिट्स रही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिलीवरी

FY26 की जून तिमाही में कंपनी की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिलीवरी 68,192 यूनिट्स रही है, जो कि FY25 की पहली तिमाही में 1,25,198 यूनिट्स थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA नुकसान 237 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 205 करोड़ रुपए पर था. ओला इलेक्ट्रिक ने अनुमान जताया है कि FY26 में बिक्री लगभग 3,25,000-3,75,000 यूनिट्स और आय लगभग 4,200-4,700 करोड़ रुपए के बीच रह सकती है.
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, इस चरण में हमारा लक्ष्य अपने परिचालनों को समेकित और संस्थागत बनाना, साथ ही अपने मार्जिन में सुधार करना और अपने बढ़ते उत्पाद पोर्टफोलियो के जरिए विकास के अगले चरण के लिए तैयार होना है. कंपनी ने कहा कि वह रेयर अर्थ मैग्नेट और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे जोखिमों के लिए इन-हाउस समाधानों के साथ तैयार है.

ओला इलेक्ट्रिक ने 870 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा किया था दर्ज

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर दोपहर के कारोबार में 44 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था. शेयर ने हाल ही में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 41.82 रुपए को छुआ, जो इसके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 157.4 रुपए से 70% से अधिक नीचे है. पिछले छह महीनों में शेयर की कीमत आधे से ज्यादा (51.25%) कम हो चुकी है. FY25 की चौथी तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक ने 870 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा दर्ज किया था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुए 416 करोड़ रुपए के घाटे से दोगुना से भी ज्यादा था. इस दौरान पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी का परिचालन राजस्व भी 62% घटकर 611 करोड़ रुपए रह गया था.
Latest News

UP: धरती पर लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला, मां हुई भावुक, बोलीं- शब्दों में बयान नहीं कर सकती ये खुशी

Shubhanshu Shukla Return: लखनऊ निवासी भारतीय सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से अपना मिशन पूरा...

More Articles Like This