जीएसटी दरों में की गई कटौती का सकारात्मक असर इस साल नवरात्र के दौरान साफ नजर आया. ऑटोमोबाइल से लेकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर तक, बिक्री ने पिछले 10 वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, प्रमुख ब्रांड्स और रिटेलर्स द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में नवरात्रि के दौरान 25% से 100% तक की बिक्री वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, मारुति सुजुकी ने बताया कि उनकी नवरात्रि सेल्स में 100% की बढ़ोतरी हुई, कंपनी ने त्योहारी सीजन के पहले आठ दिनों में 1.65 लाख यूनिट्स की डिलीवरी की.
3.5 लाख यूनिट की हो चुकी बुकिंग
कंपनी ने बताया है कि 22 सितंबर से जीएसटी में कटौती के बाद 3.5 लाख यूनिट की बुकिंग हो चुकी है. 1200 सीसी इंजन क्षमता व चार मीटर से कम लंबाई वाली कार पर अब 28% की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी लग रहा है. जबकि पहले 28% जीएसटी के साथ सात-आठ प्रतिशत का सेस भी लगता था. बड़ी कार पर 22 सितंबर से 40% का जीएसटी लग रहा है, लेकिन इससे उनकी कीमत पहले की तुलना में बढ़ने की जगह कम हुई है क्योंकि 22 सितंबर से पहले बड़ी कार पर 28% जीएसटी तो 21-22% का सेस लगता था.
किस कंपनी की बिक्री में कितना हुआ इजाफा?
महिंद्रा ने बताया है कि उनकी बिक्री में पिछले साल नवरात्र के मुकाबले 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हुंडई की क्रेटा और वेन्यू जैसी बड़ी कार की मांग तेज हो गई है. हुंडई की बिक्री में नवरात्र के दौरान 72% का इजाफा हुआ है. टाटा मोटर्स ने नवरात्र के दौरान 50,000 यूनिट की बिक्री की है.
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तु बेचने वाली कंपनी हेयर की बिक्री में नवरात्र के दौरान पिछले साल नवरात्र की तुलना में 85% की बढ़ोतरी रही. एसी के साथ 32 इंच से बड़े आकार के टीवी पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, 65 इंच के टीवी की बिक्री नवरात्र में रोजाना 350 यूनिट तक रही. रिलायंस रिटेल की बिक्री में नवरात्र के दौरान 25%, विजय सेल्स में 20% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.