अक्टूबर में Royal Enfield की बिक्री 13% बढ़ी, फेस्टिल सीजन सेल्स 2.49 लाख के पार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

रॉयल एनफील्ड, जो लोकप्रिय बाइक बुलेट की निर्माता कंपनी है, ने रविवार को जानकारी दी कि अक्टूबर महीने में उसकी कुल बिक्री 13% बढ़कर 1,24,951 इकाई पर पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,10,574 इकाई था. कंपनी ने इस वृद्धि का श्रेय त्योहारी सीजन की मजबूत मांग और बाजार धारणा में सुधार को दिया है. कंपनी के अनुसार, घरेलू बाजार में बिक्री भी 15% की बढ़त के साथ 1,16,844 इकाई रही, जबकि अक्टूबर 2024 में यह 1,01,886 इकाई थी.

7% घटकर 8,107 इकाई रह गया निर्यात

हालांकि, निर्यात 7% घटकर 8,107 इकाई रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 8,688 इकाई था. आयशर मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा, त्योहारी माहौल ने देश भर में बिक्री को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा, हमने सितंबर और अक्टूबर के त्योहारी महीनों में 2.49 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री की है, जो कि कंपनी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, यह एक ऐसी उपलब्धि है जो हमारी गति और ब्रांड के प्रति राइडर्स के अटूट प्रेम को दर्शाता है.

अक्टूबर महीने में 8 से 11% की बिक्री वृद्धि

आयशर मोटर्स समूह की कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बुलेट, हंटर 350 और हिमालयन जैसे लोकप्रिय मॉडलों की मैन्युफैक्चरिंग करती है. रॉयल एनफील्ड का यह मजबूत प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब भारत की पूरी दोपहिया वाहन इंडस्ट्री में जीएसटी सुधार के कारण तेजी देखी जा रही है. टीवीएस मोटर कंपनी, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया समेत कई प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माताओं ने अक्टूबर महीने में 8 से 11% की बिक्री वृद्धि दर्ज की है. इस बढ़त का श्रेय जीएसटी सुधारों, त्योहारी सीजन की मजबूत मांग और बाजार में सकारात्मक माहौल को दिया जा रहा है.

अक्टूबर 2025 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी

इंडस्ट्री अनुमानों के मुताबिक, जीएसटी सुधारों और बढ़ती मांग के चलते अक्टूबर 2025 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय तेजी देखी गई है. विश्लेषकों का कहना है कि आर्थिक सुधार, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर उपभोक्ता धारणा और नए मॉडलों की लॉन्चिंग ने इस वृद्धि को और गति दी है.

Latest News

‘चीन-रूस कर रहे न्यूक्लियर टेस्टिंग’, ट्रंप के दावे पर बीजिंग का आया रिएक्शन

China Reaction To Trump's Claim : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि चीन और रूस अंडरग्राउंड...

More Articles Like This

Exit mobile version