SBI Q4 Results: 18 फीसदी बढ़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा, निवेशकों को मिला डिविडेंड का गिफ्ट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. 31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही में बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग 18 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्टैंड अलोन आधार पर कंपनी के मुनाफे में करीब 24 फीसदी का उछाल आया है. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी के कन्सॉलिडेटड शुद्ध लाभ में करीब 21 फीसदी और कुल आय में लगभग 28 फीसदी का इजाफा हुआ है.

कैसी रही SBI की परफॉर्मेंस

  • SBI ने बताया कि मार्च तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 20,698.3 करोड़ रुपये हो गया है.
  • बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि उनका स्टैंडअलोन बेसिस प्रॉफिट एक साल पहले के 16,694.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,698.35 करोड़ रुपये हो गया.
  • SBI का कंसोलिडेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 में 20.55 फीसदी बढ़कर 67,084.67 करोड़ रुपये हो गया. यह वित्त वर्ष 23 में यह 55,648.17 करोड़ रुपये था.
  • मार्च तिमाही में SBI का नेट इनकम एक साल पहले की अवधि में 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई.
  • इस तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंस 29,732 करोड़ रुपये से गिरकर 30,276 करोड़ रुपये हो गया.
  • SBI का कुल प्रावधान एक वर्ष पहले की अवधि के 3,315 करोड़ रुपये से करीब आधा होकर 1,609 करोड़ रुपये हो गया.

SBI के शेयर

मार्च तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद एसबीआई (State Bank Of India) बीएसई पर 1.81 प्रतिशत बढ़कर 825.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़े: World News: लाहौर हवाईअड्डे पर लगी आग, हज और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी

Latest News

Chandigarh Grenade Attack: हैंड ग्रेनेड अटैक के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Chandigarh Grenade Attack: चंडीगढ़ हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट मामले के मुख्य अपराधी को पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ...

More Articles Like This