SEBI ने इक्विटी और डेरिवेटिव्स सेगमेंट के लिए सेटलमेंट की संशोधित तारीखें कीं जारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SEBI Settlement Schedule September 2025: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को जानकारी दी कि 5 और 8 सितंबर, 2025 को क्लियरिंग कॉरपोरेशनों द्वारा सेटलमेंट हॉलिडे घोषित किए जाने के कारण, इक्विटी और डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए संशोधित सेटलमेंट शेड्यूल जारी किया गया है.

ये अवकाश ईद-ए-मिलाद, यानी पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में घोषित किए गए थे. हालांकि, शेयर बाजार इन दिनों खुले रहे, लेकिन सेटलमेंट से जुड़ी संस्थाएं NSDL और CDSL बंद रहने के कारण लेनदेन का निपटान अगले वर्किंग-डे में किया जा रहा है.

सेबी द्वारा घोषित संशोधित शेड्यूल इस प्रकार है:

  • 4 सितंबर (गुरुवार) और 5 सितंबर (शुक्रवार) को हुए कैश और SLBM सेगमेंट के सौदों का निपटान अब 9 सितंबर (मंगलवार) को होगा.

  • 8 सितंबर (सोमवार) और 9 सितंबर (मंगलवार) को हुए कारोबार का निपटान 10 सितंबर (बुधवार) को किया जाएगा.

  • डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए, 4, 5 और 8 सितंबर के सौदों का निपटान भी 9 सितंबर (मंगलवार) को किया जाएगा.

सेबी ने कहा कि यह स्पष्टीकरण त्योहारी अवकाश के दौरान सौदों की प्रक्रिया को सुचारू रखने और बाजार सहभागियों को समय पर सूचना देने के उद्देश्य से जारी किया गया है.

शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए.

  • सेंसेक्स दिन के अंत में 76.54 अंक या 0.09% की तेजी के साथ 80,787.30 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी ने 32.15 अंक या 0.13% की मजबूती के साथ 24,773.15 का स्तर छू लिया.

इन सेक्टर्स में दिखी मजबूती:

  • निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा 3.30% की तेजी रही.

  • निफ्टी पीएसयू बैंक (0.49%), मेटल (0.37%), रियल्टी (0.46%) और कंजप्शन (0.49%) इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए.

गिरावट वाले सेक्टर:

  • निफ्टी आईटी में 0.94% की गिरावट आई.

  • फार्मा (0.27%), एफएमसीजी (0.21%) और सर्विसेज (0.16%) इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़े: Lexus India ने GST 2.0 के बाद गाड़ियों की कीमतों में की ₹20.8 लाख तक की कटौती

Latest News

Aaj Ka Rashifal: करियर, धन, प्रेम पर आधारित सभी राशियों का राशिफल, पढ़ें

Aaj Ka Rashifal, 10 September 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This