Sensex Closing Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताओं के चलते मंगलावर को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 80,786.54 अंक पर बंद हुआ. जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 255.70 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरकर 24,712.05 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 87.69 (अनंतिम) पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें:- Hockey Asia Cup 2025: हॉकी इंडिया ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, फ्री में देख सकेंगे सभी मैच