Sensex Closing bell: ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक बढ़कर 80,623.26 पर और निफ्टी 21.95 अंक बढ़कर 24,596.15 पर बंद हुआ. गुरुवार को बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 अपने इंट्राडे लो लेवल 24,344.15 से एक प्रतिशत ऊपर चढ़ा.
इन शेयरों में दिखा बड़ा उतार चढ़ाव
कारोबार के आखिर में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.30 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.18 प्रतिशत गिरा. वहीं, कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इटरनल, एक्सिस बैंक, मारुति, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. हालांकि, अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
रुपया 3 पैसे बढ़त के साथ हुआ बंद
खबरों के मुताबिक, गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और अंत में 3 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 87.69 (अस्थायी) पर बंद हुआ. यह तेजी ऐसे समय में देखने को मिली जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की, जिससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत तक पहुंच गया. हालांकि अमेरिका के इस कदम से बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा.
इसे भी पढें:-भारत ने मॉरीशस को सौंपी 10 इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप, पीएम रामगुलाम ने बताया सार्वजनिक परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव