पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई छात्र चोटिल

Must Read

Patna: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को टीआरई- 4 से पहले एसटीईटी परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज से कई छात्रों को चोटें आईं है. कई के सिर से खून निकल रहा है. लाठीचार्ज के बाद भी अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहे पर डटे हुए हैं. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोका है और वाटर कैनन गाड़ी भी बुलाई गई है.

अभ्यर्थियों के आगे निकलते ही पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज

प्रदर्शन में पुरुष के साथ महिला अभ्यर्थी भी एकजुट हुई हैं. सभी बैरिकेड्स पर चढ़कर पोस्टर लहराते हुए नारे लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जेपी गोलंबर से नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. अभ्यर्थियों के आगे निकलते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे छात्रों में नाराजगी बढ गई. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि बिना किसी से पूछे आखिर पुलिस ने हम पर क्यों लाठी चलाई?

जेपी गोलंबर के पास सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को रोका गया

जानकारी मिल रही है कि सभी छात्र पटना के डाक बंगला चौराहे की तरफ बढ़ रहे हैं. पटना के जेपी गोलंबर के पास सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया था. छात्र आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने ही नहीं दिया. इससे पहले बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे छात्रों ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय से विरोध प्रदर्शन शुरू किया था.

 

Latest News

Varanasi: देव दीपावली को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी योगी सरकार

Varanasi: योगी सरकार देव दीपावली को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गई है. प्रांतीय मेला के...

More Articles Like This