Sensex Opening Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूत शुरुआत की. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 136.53 अंक की उछाल के साथ 80933.37 के लेवल पर कारोबार करता दिखा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 30.5 अंक की बढ़त के साथ 24491.65 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा.
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 30 प्रमुख कंपनियों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में 10 कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 20 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. कारोबार की शुरुआत में फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई, जबकि निफ्टी ऑटो और मेटल इंडेक्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.
इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव
इसके अलावा, निफ्टी पर एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, बजाज ऑटो सबसे ज्यादा लाभ में हैं, जबकि सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, जियो फाइनेंशियल, टाइटन कंपनी, इटरनल सबसे ज्यादा नुकसान में हैं. जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. ऑटो, टेलीकॉम, मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं.
4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर
मंगलवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का शेयर बीएसई पर 3,150 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, ऑटो दिग्गज ने उम्मीद से बेहतर मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए और अपने वार्षिक लाभांश में उल्लेखनीय वृद्धि की घोषणा की.
इसे भी पढें:-UNSC Meeting: भारत की जवाबी कार्रवाई की दहशत से यूएनएससी पहुंचा पाकिस्तान, बंद कमरे में की बैठक