Sensex opening bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 95.57 अंकों (0.12%) की गिरावट के साथ 80,508.51 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 21.70 अंकों (0.09%) के नुकसान के साथ 24,563.35 अंकों पर खुला.
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1 प्रतिशत की गिरावट
बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 12 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. इसके अलावा, निफ्टी 50 की भी 50 में से 31 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की 19 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले.
आज इन शेयरों में दिखा बड़ा उतार-चढ़ाव
मंगलवार को सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.
सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.57 प्रतिशत, एलएंडटी 0.57 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.45 प्रतिशत, टीसीएस 0.42 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.38 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.36 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.32 प्रतिशत, टाइटन 0.31 प्रतिशत, बीईएल 0.31 प्रतिशत, आईटीसी 0.26 प्रतिशत, सनफार्मा 0.25 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.25 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.23 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.21 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.11 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.10 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले.
इन स्टॉक्स ने लाल निशान में की शुरुआत
वहीं, आज एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने 0.68 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.68 प्रतिशत, ट्रेंट 0.22 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.19 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.17 प्रतिशत, एटरनल 0.11 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.11 प्रतिशत, इंफोसिस 0.10 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.09 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.06 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआज की.
इसे भी पढें:-गोल्ड पर नहीं लगेगा टैरिफ…, भारतीय बाजारों में हलचल के बीच Donald Trump का बड़ा बयान