Tarrif on Gold: भारत और रूस से तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक राहत भरी खबर दी है. सोमवार को ट्रंप ने ये साफ किया कि सोने पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा. इससे ट्रंप ने अमेरिकी कस्टम विभाग के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि स्विट्ज़रलैंड से आने वाले सोने के बार पर शुल्क लगाया जाएगा.
ट्रंप ने की गोल्ड पर मेहरबानी (Tarrif on Gold)
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- “Gold will not be Tariffed!” जिसका मतलब है कि सोने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. उनके इस बयान के बाद भारतीय बाजारों में हलचल कम हुई है.
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) August 11, 2025
सोने की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड
जब अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने ये फैसला सुनाया कि स्विट्ज़रलैंड से आने वाले 1 किलो और 100 औंस वजन वाले गोल्ड कास्ट बार पर ट्रंप द्वारा तय 39% आयात शुल्क लगाया जाएगा. उस दिन सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया.
अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बनी रहेगी स्थिरता
दरअसल, पिछले कुछ दिन से ये चर्चा तेज थी कि ट्रंप सोने पर भी टैक्स लगा सकते हैं. एक सरकारी फैसले के बाद सोने की कीमत तेजी से बढ़ गईं, जिससे दुनियाभर के सोने के बाजार में भुचाल सा आ गया. हालांकि, ट्रंप के इस बयान से सोने के कारोबार से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है. इस फैसले से सोने की कीमतों और इसके अंतरराष्ट्रीय व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी.