गोल्ड पर नहीं लगेगा टैरिफ…, भारतीय बाजारों में हलचल के बीच Donald Trump का बड़ा बयान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tarrif on Gold: भारत और रूस से तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक राहत भरी खबर दी है. सोमवार को ट्रंप ने ये साफ किया कि सोने पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा. इससे ट्रंप ने अमेरिकी कस्टम विभाग के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि स्विट्ज़रलैंड से आने वाले सोने के बार पर शुल्क लगाया जाएगा.

ट्रंप ने की गोल्ड पर मेहरबानी (Tarrif on Gold) 

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- “Gold will not be Tariffed!” जिसका मतलब है कि सोने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. उनके इस बयान के बाद भारतीय बाजारों में हलचल कम हुई है.

सोने की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड

जब अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने ये फैसला सुनाया कि स्विट्ज़रलैंड से आने वाले 1 किलो और 100 औंस वजन वाले गोल्ड कास्ट बार पर ट्रंप द्वारा तय 39% आयात शुल्क लगाया जाएगा. उस दिन सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया.

अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बनी रहेगी स्थिरता

दरअसल, पिछले कुछ दिन से ये चर्चा तेज थी कि ट्रंप सोने पर भी टैक्स लगा सकते हैं. एक सरकारी फैसले के बाद सोने की कीमत तेजी से बढ़ गईं, जिससे दुनियाभर के सोने के बाजार में भुचाल सा आ गया. हालांकि, ट्रंप के इस बयान से सोने के कारोबार से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है. इस फैसले से सोने की कीमतों और इसके अंतरराष्ट्रीय व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में विमान हादसा: लैंडिग के दौरान दो विमानों की टक्कर, लगी भीषण आग

Latest News

28 September 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version