Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने आज यानी मंगलवार को शुरुआती सुस्ती के बाद मजबूत वापसी की. इस दौरान सुबह 10:51 पर सेंसेक्स 294.83 अंकों की तेजी के साथ 82,080.57 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया, जबकि निफ्टी भी 83.1 अंकों की उछाल के साथ 25,152.30 के लेवल पर था.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने लगभग सपाट शुरुआत की. इससे पहले सुबह 9 बजकर 17 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 34.09 अंकों की बढ़त के के साथ 81,819.83 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, एनएसई का निफ्टी मामूली 8.65 अंकों की मामूली तेजी के साथ 25,077.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव
आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी में कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभार्थी रहे. वहीं, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर और जियो फाइनेंशियल के शेयर कमजोर नजर आए.
इसे भी पढें:-गुरुदेव श्री श्री रविशंकर से मिले आचार्य लोकेश मुनि, ज्ञान मंदिर में हुई आत्मिक चर्चा