Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में आज फिर उछाल, जानें सेसेंक्स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex Opening Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की उछाल के साथ शुरुआत हुई है. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 204.60 अंक की तेजी के साथ 82,585.29 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. जबकि एनएसई का निफ्टी भी 69.75 अंक उछलकर 25,308.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

बुधवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, एलएंडटी, टीसीएस प्रमुख लाभ वाले शेयरों के तौर पर उभरे, जबकि सिप्ला, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे.

ब्‍याज दर में कटौती को बढ़ी उम्‍मीदें  

फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल की पहली ब्याज दर कटौती  को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं.  वैश्विक बाजार अब इस निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो आने वाले कारोबारी रुख को प्रभावित कर सकता है. आज के शुरुआती कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत चढ़ा. इसके अलावा, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 27 पैसे की बढ़त के साथ 87.82 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढें:-Gold Silver Price Today: चांदी छू रही आसमान, सोने के भाव स्थिर, जानिए रेट

Latest News

PM Modi 75th Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह ने दी बधाई,बोले-‘पीएम मोदी राष्ट्र प्रथम की जीवंत प्रेरणा’

Delhi: PM नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हे बधाई दी. अमित शाह ने...

More Articles Like This

Exit mobile version