Sensex opening bell: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शुरुआती सत्र में गिरावट देखी जा रही है. बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर 135.04 अंक की गिरावट के साथ 83,400.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 40.8 अंक की कमजोरी के साथ 25,533.55 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
मंगलवार को कारोबार के दौरान निफ्टी पर प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में मैक्स हेल्थकेयर, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डॉ. रेड्डीज लैब्स शामिल रहे, वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स और एसबीआई प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में रहे.
इसे भी पढें:- मुबंई के 26/11 आतंकी हमले के बाद दिल्ली में 10/11 हमला, अबतक 10 लोगों की मौत, जानें पूरा मामला