Sensex opening bell: साल के दूसरे दिन कैसे खुला शेयर बाजार, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex opening bell: नए साल के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला, लेकिन शुरुआती तेजी ने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा. कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 110.34 अंक की बढ़त के साथ 85,298.94 के स्तर पर पहुंच गया.

वहीं एनएसई निफ्टी भी 46.45 अंक चढ़कर 26,193.00 पर कारोबार करता नजर आया. बाजार की चौड़ाई सकारात्मक रही. कुल 1,351 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 871 शेयरों में गिरावट आई और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

इन शेयरों में दिखा बड़ा बदलाव  

निफ्टी पर मारुति सुजुकी, हिंदाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख गेनर्स के तौर पर उभरे. ऑटो, मेटल और एनर्जी शेयरों में खरीदारी का रुझान देखा गया. वहीं दूसरी ओर, टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, डॉ रेड्डीज लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा.

विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक फिलहाल वैश्विक संकेतों और आगामी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते बाजार में सीमित उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढें:-जिसका ज्ञान क्रियात्मक है, वही दे सकता है उपदेश: दिव्य मोरारी बापू

 

Latest News

ड्रग तस्करी मामले में अमेरिका से बातचीत करने को तैयार वेनेजुएला, निवेश के लिए भी तैयार  

America-Venezuela Tension: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ड्रग तस्करी से जुड़े मामले को लेकर बड़ा...

More Articles Like This