सोमवार को कैसे हुई शेयर बाजार की शुरुआत? जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex opening bell: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को फ्लैट शुरुआत के बाद गिरावट देखने को मिल रही है. इस दौरान 30-शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 42 मिनट के करीब एक समय में 185.44 अंकों की गिरावट के साथ 85,576.57 पर खुला, जबकि निफ्टी 52.55 अंकों की कमजोरी के साथ 26,276 के लेवल पर कारोबार करता दिखा.

शुरुआती कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने 0.29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कारोबार किया.

आज के प्रमुख गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के प्रमुख लाभकारी शेयरों में BEL, SBI, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और रिलायंस शामिल थे. BEL ने शुरुआती कारोबार में 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ नेतृत्व किया. वहीं, दूसरी ओर, HCL टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, ट्रेंट और TCS नुकसान में रहे, जिसमें HCL टेक ने 1.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. शुरुआती कारोबार में, निफ्टी के 1,184 स्टॉक्स हरे निशान में थे, जबकि 1,387 स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. 115 स्टॉक्स अपरिवर्तित रहे.

रुपया  4 पैसे गिरकर 90.24 पर

इसके अलावा, सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर 90.24 पर खुला, जो कि वेनेजुएला में अमेरिकी दखल से उत्पन्न जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के कारण अमेरिकी करेंसी की मांग बढ़ने का परिणाम था.

वहीं, इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में, रुपया 90.21 पर खुला और फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 90.24 पर आ गया. पिछले शुक्रवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 90.20 पर बंद हुआ था. यह गिरावट वैश्विक घटनाओं के प्रभाव और विदेशी मुद्रा बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगी, जिसमें कच्चे तेल की कीमतों और अमेरिका के साथ जियोपॉलिटिकल स्थिति का प्रमुख योगदान होगा.

Latest News

अमेरिका में भारतीय मूल के नेता ने छोड़ा सोशल मीडिया, बढ़ते नस्लीय अपमान के बीच लिया बडा फैसला!

Washington: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति उम्मीदवार रहे भारतवंशी नेता व ओहायो राज्य में गवर्नर पद के...

More Articles Like This

Exit mobile version